One Nation-One Election: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने लोकसभा में पास हुए मोदी सरकार के वन नेशन-वन इलेक्शन विधेयक के संसद के दोनों सदनों में पास होने को लेकर संशय व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें संसद में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव' विधेयक पारित हो पाने को लेकर शंका है.
तस्वीर ही नहीं, बुंदेलखंड की तकदीर बदलेगी केन-बेतवा लिंक परियोजना, इस दिन पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास, जानिए सबकुछ?
ONOE संबंधी दो विधेयक एक साथ चुनाव कराने की व्यवस्था प्रदान करते हैं
गौरतलब है ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव' (ओएनओई) संबंधी दो विधेयक एक साथ चुनाव कराने की व्यवस्था प्रदान करते हैं और इन्हें मंगलवार को लोकसभा में तीखी बहस के बाद पेश किया गया. इनमें से एक विधेयक के लिए संविधान में संशोधन की आवश्यकता है.
'राहुल गांधी पर लगाए गए धक्का-मुक्की करने के आरोप पूरी तरह से झूठे हैं'
दिग्विजय सिंह गुरुवार को संसद परिसर में भाजपा सांसदों के साथ ‘‘धक्का-मुक्की'' किए जाने के संबंध में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर लगाए गए आरोपों को भी खारिज किया. सिंह ने कहा कि राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की करने के लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे हैं.
संसद में ‘धक्का-मुक्की' के सिलसिले में राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज
दिल्ली पुलिस ने संसद परिसर में हुई ‘‘धक्का-मुक्की'' के सिलसिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की थी. शिकायत में उन पर धक्का-मुक्की के दौरान ‘हमला करने और उकसाने' का आरोप लगाया गया है. इसमें भाजपा के दो सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए थे.
भाजपा सांसदों ने मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की की
दिग्विजय सिंह ने कहा कि, ‘एक भाजपा सांसद दूसरे पर गिर गया, दोनों घायल हो गए. जो गिरा, उसने कहा कि राहुल गांधी उसके सामने खड़े थे. अगर वह सामने खड़े थे, तो क्या वह उसे धक्का दे सकते थे? कांग्रेस ने सिरे से खारिज करते हुए उल्टा आरोप लगाया है कि भाजपा सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की की.
'भागवत के बयान सकारात्मक हैं, लेकिन उन्हें संघ से जुड़े संगठनों को रोकना चाहिए'
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि भागवत केवल बयान दे रहे हैं, लेकिन जब मुसलमानों के खिलाफ ज्यादतियां की जाती हैं तो वह चुप क्यों रहते हैं. सिंह ने आगे कहा कि भागवत के बयान सकारात्मक हैं, लेकिन उन्हें संघ से जुड़े संगठनों को रोकना चाहिए. उन्होंने कहा कि, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल (संघ से जुड़े) उनके संगठन हैं, वह उन्हें क्यों नहीं रोकते?
ये भी पढ़ें-कितने अतुल सुभाष? अब मध्य प्रदेश में वीडियो रिकॉर्ड पति ने किया सुसाइड, पत्नी पर लगाया ये आरोप