![मध्य प्रदेश में घूम रहे हैं 20- 22 लाख रुपए के नकली नोट, इंदौर पुलिस ने किया बड़े फेक करेंसी गैंग का खुलासा मध्य प्रदेश में घूम रहे हैं 20- 22 लाख रुपए के नकली नोट, इंदौर पुलिस ने किया बड़े फेक करेंसी गैंग का खुलासा](https://c.ndtvimg.com/2025-02/iul4pivo_indore-police-busted-fake-currency-gang_625x300_06_February_25.jpg?downsize=773:435)
Fake Currency Gang Busted: इंदौर पुलिस ने गुरुवार को एक बड़े नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. 20-22 लाख रुपए मूल्य के 200-500 रुपए के नकली नोट बनाकर बेच चुके गैंग को लाखों के नकली नोट और नकली नोट बनाने वाले उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरोह नकली नोट बनाकर दूसरे राज्यों में भी बेचता था.
एमपी गजब है, यहां ऐप पर हो रही है बच्चों की डिलीवरी, अनमोल App के कारनामें से हर कोई दंग
मुखबिर की सूचना पर देवास नाके से पकड़ा गया था गैंग का एक सदस्य
गौरतलब है इंदौर की लसूड़िया थाना पुलिस ने कुछ दिन पहले मुखबिर की सूचना पर देवास नाके से नकली नोट छापने वाली गैंग के सदस्य शुभम उर्फ पुष्पांशु रजक को पकड़ा था और उसके पास से 500 रुपए के 46 नकली नोट जब्त किए थे. आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि उसने नकली नोट नसरुल्लागंज निवासी महिपाल उर्फ मोहित बेड़ा से खरीदे थे.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2025-02/e9pi1po8_-indore-police-busted-a-big-fake-currency-gang_625x300_06_February_25.jpg)
पूछताछ में पता चला कि नकली नोट गैंग सरगना मनप्रीत द्वारा भेजे गए
इंदौर पुलिस ने फिर आरोपी महिपाल उर्फ मोहित को नसरुल्लागंज जिला सीहोर से पुलिस ने गिरफ्तार किया और पूछताछ में पता चला कि नकली नोट नागपुर निवासी मनप्रीत द्वारा भेजे गए हैं. महिपाल ने आरोपी मनप्रीत से अभी तक 20 लाख के नकली नोट खरीदे थे और नसरुल्लागंज निवासी अनुराग चौहान और खजराना निवासी मोहसिन खान को बेचे हैं.
ग्वालियर का वह कुख्यात अफसर, जिसके नाम दर्ज हैं 17 आपराधिक मामले, जहां हुई पोस्टिंग वहां किया अपराध
नकली नोट गिरोह का सरगना निकला नागपुर निवासी मनप्रीत सिंह
पुलिस ने मोहसिन और अनुराग चौहान को गिरफ्तार कर उनके पास मौजूद नकली नोट भी बरामद किए गए हैं. गिरोह के मुख्य सरगना मनप्रीत सिंह निवासी नागपुर, महाराष्ट्र को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह साथी मलकीत सिंह के साथ किराए के लिए हुए फ्लैट पर नकली नोट बनाता था.
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2025-02/au79jeho_-indore-police-busted-a-big-fake-currency-gang_625x300_06_February_25.jpg)
साथी मलकीत के किराए के फ्लैट पर नकली नोट बनाता था सरगना
आरोपी मलकीत सिंह की निशानदेही पर नकली नोट बनाने के उपकरण बरामद किए गए है. इसमें 3 लेजर कलर प्रिंटर, 2 लैमिनेशन मशीन, 500 व 200 रुपए के नोट छपे ए फोर साइज के 85 जी एस एम कागज और नोट बनाने में प्रयुक्त होने वाले वॉटरमार्क व्हाइट इंक, दो लिमिनेशन मशीन, नोट पर RBI की पट्टी, एक लैपटॉप जब्त करने में सफलता पाई है.
ये भी पढ़ें-Vardi Ka Raub: रिटायरमेंट जुलूस से साहब की टूट गई नींद, माफी मांगता रहा कर्मचारी, नहीं कम हुई हेकड़ी