![Gwalior: लड़के के फेरे से पहले मंडप में पहुंच गई प्रेमिका, दुल्हन ने किया शादी से इंकार, जानें-पूरा मामला Gwalior: लड़के के फेरे से पहले मंडप में पहुंच गई प्रेमिका, दुल्हन ने किया शादी से इंकार, जानें-पूरा मामला](https://c.ndtvimg.com/2025-02/ur15j66o_dasvf_625x300_16_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Gwalior ki khabar: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर जिला के बनवार गांव में शादी समारोह (Wedding) में अचानक तनाव और हंगामे का माहौल बन गया. शादी समारोह में अचानक एक युवती पहुंच गई और उसने यह कहते हुए मंडप में हंगामा करना शुरू कर दिया कि जिस दूल्हे से यहां फेरे हो रहे हैं, वह उसका मंगेतर और प्रेमी हैं. अब वह धोखा देते हुए दूसरी शादी कर रहा हैं. हंगामे के बाद दुल्हन ने दूल्हे के साथ फेरे लेने से इंकार कर दिया.
फेरों से ठीक पहले टूट गई शादी
घटना चीनोर थाना क्षेत्र के ग्राम बनवार गांव की है. यहां बारात आई, द्वाराचार और वर माला हो चुकी थी. खाना चल रहा था और मंडप के नीचे भांवर की तैयारी चल रही थी. तभी, अचानक पहुंची एक युवती ने वहां पहुंच कर हंगामा खड़ा कर दिया. उसका कहना था कि दूल्हा बनकर आए युवक की वे प्रेमिका हैं और वह उससे शादी करने वाला था. लेकिन, अब उसे धोखा देकर वह दूसरी लड़की से शादी करने आ गया हैं. योगेंद्र जाट से शादी नहीं होने से वह नाराज थी.
दूल्हे पर लगाया धोखे का आरोप
घटना के बाद वहां तनाव और भगदड़ की स्थिति बन गई थी. युवती ने वहां काफी देर तक हाई बोलटेज ड्रामा किया. प्रेमिका का कहना हैं कि वह उसका पुराना प्रेमी हैं. दूल्हे ने उससे पहले ही शादी कर ली थी. उसका कहना था कि वह मेरे साथ पिछले कई सालों से रिलेशनशिप में हैं, लेकिन अब वह उसे धोखा देकर दूसरी शादी करने आ गया.
ये भी पढ़ें :- पत्नी को मार डाला फिर लाश के साथ सोया... सनकी पति के कारनामे से सहमा ये शहर
बैरंग लौट गई बारात
इस घटना के बाद हाथों मे मेंहदी लगाए दुल्हन बाहर आई और उसने उस दूल्हे के साथ शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद स्थिति काफी असहज हो गई. अंत में बारात बैरंग लौट गई. इसके बाद युवती चिनौर थाने पहुंच गई. उसने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि शिकायत कि जांच की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें :- MP Government Loan: GIS से पहले 6 हजार करोड़ का लोन लेगी एमपी सरकार, भाजपा बोली, जनकल्याण पर होगा खर्च