
MP Thunderstorm-Rain Alert: मध्य प्रदेश में अगले 2-3 दिन में मानसून (MP Monsoon 2025) पहुंच सकता है. हालांकि इससे पहले प्रदेश में तेज आंधी और बारिश (Rain in MP) का दौर जारी है. वहीं कई जिलों में भीषण गर्मी भी देखने को मिल रही है. मौसम के दो रंग के बीच IMD ने प्रदेश के 47 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.
MP के 47 जिलों में आज होगी बारिश!
रविवार, 15 जून को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, मुरैना, भिंड, दतिया, रीवा, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, मंदसौर, श्योपुर, शिवपुरी, राजगढ़, आगर-मालवा, अशोकनगर, गुना, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, डिंडौरी और नीमच में बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही इन जिलों में 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है.
मध्य प्रदेश में आंधी बारिश का कहर
बता दें कि शनिवार को मध्य प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली. इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई, जिसमें छिंदवाड़ा, खजुराहो, बालाघाट, धार, उज्जैन, सागर, सिवनी, जबलपुर, नीमच और शाजापुर शामिल है.
मैहर में भी तेज आंधी और बारिश हुई. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं छतरपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई. नीमच में तेज आंधी के कारण कई मकानों के टीनशेड उड़ गया और सैकड़ों पेड़ जड़ से उखड़ गए. रतलाम में आंधी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर गया, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित रही.
45 डिग्री के पार पहुंचा मध्य प्रदेश का पारा
शनिवार को नर्मदापुरम में पारा 45.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं छतरपुर के खजुराहो में तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस और नौगांव में 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सतना में पारा 43.1 डिग्री सेल्सियस, सीधी में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस, दमोह में 43 डिग्री सेल्सियस, शाजापुर में 42.2 डिग्री सेल्सियस, टीकमगढ़ में 42 डिग्री सेल्सियस, रीवा में 41.8 डिग्री सेल्सियस, नरसिंहपुर में 41.4 डिग्री सेल्सियस, खरगोन में 41.2 डिग्री सेल्सियस, गुना-शिवपुरी में 41 डिग्री सेल्सियस, उमरिया में तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस, खंडवा में 40.5 डिग्री सेल्सियस, बैतूल में तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस और सागर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मध्य प्रदेश के बड़े शहरों का हाल बेहाल
वहीं एमपी के 5 बड़े शहरों की बात करें तो राजधानी भोपाल में तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 42.5 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस और इंदौर में पारा 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़े: Monsoon 2025: MP में दस्तक से पहले कमजोर पड़ा मानसून, मध्य प्रदेश में कब होगी इसकी एंट्री? जानें ताजा अपडेट