विज्ञापन

Monsoon 2025: Chhattisgarh में इस दिन होगी मानसून की एंट्री ! यहां पहुंचेगा सबसे पहले, जानें कितनी फीसदी है बारिश होने की संभावना?

Chhattisgarh Monsoon 2025: छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून समय से 5 दिन पहले पहुंचने की संभावना है. सबसे पहले मानसून दक्षिणी हिस्से-सुकमा से पहुंचेगा और आगे बढ़ेगा. बता दें कि प्रदेश में आमतौर पर मानसून की दस्तक 13 जून के आसपास होती है.

Monsoon 2025: Chhattisgarh में इस दिन होगी मानसून की एंट्री ! यहां पहुंचेगा सबसे पहले, जानें कितनी फीसदी है बारिश होने की संभावना?
Chhattisgarh Monsoon 2025: छत्तीसगढ़ में 5 दिन पहले होगी मानसून की एंट्री.

Chhattisgarh Monsoon 2025 Date: दो रंगा मौसम की मार झेल रहे छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. इस बार केरल में समय से पहले मानसून (Monsoon)  की दस्तक होगी. ऐसे में छत्तीसगढ़ समेत देश के अन्य राज्यों में समय से पहले मानसून की एंट्री होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, इस बार दक्षिण पश्चिमी मानसून 7 दिन पहले यानि 27 मई को केरल पहुंच सकता है. इसके बाद अपने तय रास्ते से आगे बढ़ेगा. मौसम विभाग की माने तो साल 2025 में छत्तीसगढ़ में 5 दिन पहले मानसून की पहुंचने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ में कब होगी मानसून की एंट्री

छत्तीसगढ़ में मानसून 7-8 जून तक पहुंच सकता है. सबसे पहले सुकमा जिले (First rain in Sukma) में मानसून की बारिश होगी. अनुमान है कि मानसून 10-11 जून तक राजधानी रायपुर को तरबतर कर देगा.

छत्तीसगढ़ में आमतौर पर मानसून की दस्तक 13 जून के आसपास हो जाती है. हालांकि पिछले साल प्रदेश में मानसून का दस्तक थोड़ा पहले हुआ था. हालांकि एंट्री के 5 दिन तक मानसून सुकमा में अटका रहा और 5-6 दिन बाद आगे की ओर रुख किया था. बता दें कि सुकमा-बस्तर के रास्ते कांकेर, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर होते हुए मानसून अंबिकापुर पहुंचता है. मौसम विभाग की माने तो मानसून को पूरे प्रदेश में सक्रिय होने में 5 से 7 दिन लगता है.

आमतौर पर प्रदेश में मानसून की दस्तक की तारीख 13 जून है और जगदलपुर में सबसे पहले मानसून प्रवेश करता है. वहीं 16 जून तक रायपुर तक पहुंचता है और 21 जून को अंबिकापुर में पहुंचता है. 

साल 2024 में 6 दिन पहले मौसम की दस्तक

बता दें कि पिछले साल यानी साल 2024 में मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून के दस्तक देने की संभावना 12 से 15 जून के बीच जताई गई थी, लेकिन 6 दिन पहले यानी 8 जून को सुकमा में मानसून प्रवेश कर चुका था. वहीं साल 2023 की बात करें तो छत्तीसगढ़ में मानसून 21 जून को बस्तर में प्रवेश किया था और 22 जून तक अंबिकापुर में पहुंचा था.

आखिरी में सरगुजा संभाग में पहुंचता है मानसून

आमतौर पर बस्तर से प्रवेश करने वाला मानसून कांकेर, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर होते हुए सबसे आखिरी में सरगुजा, जशपुर पहुंचता है, क्योंकि यह राज्य के उत्तर पूर्वी हिस्से में स्थित है और झारखंड और ओडिशा से लगा हुआ है.

ये भी पढ़े: IPL 2025 Playoffs Scenario: GT का टूट जाएगा टॉप-2 का सपना ! कैसे RCB-PBKS के हाथों में गुजरात की किस्मत? यहां समझिए प्लेऑफ का समीकरण

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close