
Excellence Award Ceremony Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में आयोजित "उत्कृष्टता अलंकरण समारोह" में "उत्कृष्टता अलंकरण समारोह" में वर्ष-2024 के लिए भावना वोहरा और लखेश्वर बघेल को उत्कृष्ट विधायक के रूप में सम्मानित किया गया. उत्कृष्ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए डॉ राकेश कुमार पाण्डेय, योगेश मिश्रा और विश्वप्रकाश पुरेना को समारोह में सम्मानित किया गया. इस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत शामिल हुए. राज्यपाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह समारोह न केवल व्यक्तिगत उपलब्धियों के सम्मान का अवसर है, बल्कि हमारी संसदीय परंपराओं को और अधिक सशक्त करने का माध्यम भी है.
नव संकल्प,नव उत्साह और मन मे नए विचार
— Bhawna Bohra (@BhawnaBohrabjp) July 17, 2025
सम्मान और स्नेह के लिए कोटि-कोटि आभार...#जनसेवा_ही_भावना pic.twitter.com/KiOKXhgiUw
लोकहित और लोक कल्याण को प्राथमिकता दें : राज्यपाल
"उत्कृष्टता अलंकरण समारोह" को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि यह समारोह न केवल व्यक्तिगत उपलब्धियों के सम्मान का अवसर है, बल्कि हमारी संसदीय परंपराओं को और अधिक सशक्त करने का माध्यम भी है. आप सभी ने विधानसभा की गतिविधियों को ईमानदारी, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ जनता तक पहुंचाने का कार्य किया है. आपकी यह भूमिका लोकतंत्र की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण है. छत्तीसगढ़ विधानसभा की स्वस्थ परंपरा है जहां न केवल विधायकों, बल्कि पत्रकारों को भी सम्मानित किया जाता है. मेरा आप सभी से आग्रह है कि अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धताओं से ऊपर उठकर सदैव लोकहित और लोक कल्याण को प्राथमिकता दें.
समारोह को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 90 विधायक राज्य की तीन करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं. वे सभी श्रेष्ठ हैं. हर वर्ष दो उत्कृष्ट विधायकों का चयन कठिन काम है. इस बार 50 नए विधायक चुनकर आए हैं. छत्तीसगढ की विधानसभा जीवंत विधानसभा है. इसने अपना ‘छत्तीसगढ़िया स्वभाव' नहीं छोड़ा है. सदभाव और सहयोग से जनहित के मुद्दों पर सक्रियता और गंभीरता से चर्चा करते हैं.
सीएम साय ने कहा कि हमारी विधानसभा की कार्यवाही को देशभर में सराहा जाता है. विधायकों की सक्रिय भागीदारी और मीडिया की निरंतर निगरानी ने छत्तीसगढ़ को लोकतंत्र की दृष्टि से एक आदर्श राज्य के रूप में स्थापित किया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा देश की पहली और एकमात्र ऐसी विधानसभा है, जहां गर्भगृह में किसी विधायक के प्रवेश करते ही वे स्वमेव निलंबित हो जाते हैं. इस विशिष्टता और आत्म-अनुशासन ने छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पटल पर एक नई पहचान दिलाई है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ने बीते वर्षों में न सिर्फ़ आर्थिक व सामाजिक क्षेत्र में प्रगति की है, बल्कि यहां की विधानसभा और संसदीय कार्यप्रणाली भी पूरे देश में मिसाल बनकर उभरी है.
यह भी पढ़ें : CG Vidhan Sabha: सदन में हंगामा, कांग्रेस का वॉक आउट! नल-जल और रेत खनन जैसे मुद्दे उठे, किसने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : Swachh Survekshan Awards: राष्ट्रपति के हाथों MP के 8 शहरों का सम्मान, स्वच्छ सर्वेक्षण में इनका नाम
यह भी पढ़ें : MP Tourism Board: चित्रकूट का होगा कायाकल्प; सावनी हेरिटेज कंजर्वेशन से अनुबंध; ये सुविधाएं मिलेंगी
यह भी पढ़ें : LaLiga मैचों में MP की ब्रांडिंग; मैड्रिड से मध्यप्रदेश तक निवेश की नई राह, CM ने कहा भारत-स्पेन भाई-भाई