Weather News : मौसम विभाग ने आज यानी 11 अक्टूबर (October) के मौसम को लेकर रिपोर्ट (Weather Report) जारी कर दी है. मौसम विभाग (Weather Department) ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट जिलों समेत पूरे मध्य प्रदेश से जा चुका है. लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ मध्य प्रदेश को प्रभावित कर सकता है. प्रदेश के कई जिलों में इसका असर देखने को मिल सकता है. इस विक्षोभ के कारण भोपाल, उज्जैन, इंदौर जिलों में रात के तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने का अनुमान है. पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो प्रदेश के सभी जिलों में तापमान कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है.
बदलते मौसम से जनता बेहाल
जहां एक तरफ बारिश खत्म हो चुकी है और अब ठंड के आने की शुरुआत हो चुकी है. वहीं दिन में इतनी तेज धूप निकलती है कि जनता का बाहर निकलना मुश्किल हो जा रहा है. अक्टूबर के महीने में लोग स्कार्फ, गमछा, टैन कोट आदि का सहारा लेकर घर से बाहर निकल रहें हैं.
ठंड का है बेसब्री से इंतजार
प्रदेश में इस तरीके से बदलते मौसम से सभी लोग काफी ज्यादा परेशान हैं. लोगों का कहना है कि अब तो हम इस तेज धूप से परेशान हो चुके हैं, हमें जल्द से जल्द ठंड का इंतजार है.
पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसा रहा तापमान
प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान (Maximum Tamprature) 37°C खजुराहो, दमोह, गुना एवं ग्वालियर में दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 18°C छिंदवाड़ा में दर्ज किया गया. इसके अलावा भोपाल में 35.5°C, बैतूल 31.5°C, धार 34.5°C, उज्जैन 35.5°C, उमरिया 34.2°C, सतना 36.3°C, नर्मदापुरम 36.0°C और इन्दौर में 33.1°C तक तापमान दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें : International Girl Child Day : मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की इन बेटियों ने देश-दुनिया में बनाई पहचान