विज्ञापन

पंचायत कार्यालय पर महिलाओं ने बोला धावा, फेंकी कुर्सी और टेबल; जानें प्रदर्शन की वजह

Water shortage : पंचायत कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नाराज महिलाएं प्रदर्शन करने लगीं. नारेबाजी करते हुए पंचायत भवन में रखी कुर्सी-टेबल फेंकने लगीं. कुछ देर के लिए कोई कुछ समझ ही नहीं पाया कि आखिर ऐसा क्या हुआ? 

पंचायत कार्यालय पर महिलाओं ने बोला धावा, फेंकी कुर्सी और टेबल; जानें प्रदर्शन की वजह
पेयजल संकट को लेकर पंचायत कार्यालय में महिलाओं ने किया बवाल, फेंकी कुर्सी और टेबल.

Water shortage In Ujjain : मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित एक पंचायत में गांव की महिलाओं ने धावा बोल दिया. महिलाओं ने पानी और सड़क की समस्या से परेशान होने पर पंचायत कार्यालय में नारेबाजी कर टेबल, कुर्सियां बाहर फेंक दी. शुक्रवार को हुई घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमे महिलाएं कुर्सियां फेंकते दिख रही हैं.

उज्जैन से करीब 60 km दूर बड़नगर तहसील कि खरसौदकलां पंचायत में काफी समय से पीने के पानी की समस्या बनी हुई हैं. गांव की पाटीदार समाज धर्मशाला से गवड़ी तक का रोड घोषणा होने का बाद भी अब तक नहीं बनाया गया.इसी को लेकर शुक्रवार को वार्ड 20 के रहवासियों ने पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. लेकिन कोई समस्या सुनने वाला नहीं मिला तो उन्होंने पंचायत में सदस्यों के लिए रखी कुर्सियां और टेबल बाहर फेंक दी.

ग्रामीणों ने बताया कि पहले गांव में पानी टंकी के माध्यम से हर घर पानी पहुंचता था. मौजूदा पंचायत ने नर्मदा का पानी लाने की बात कहकर नल की लाइन निकलवा दी. अब हालत ये है की टंकी से पानी नहीं आ रहा और नर्मदा का पानी भी नहीं आ पाया है. सबसे ज्यादा समस्या माली मोहल्ला,गाड़ी चौक, मफतपूरा में आ रही है.

एफआईआर की तैयारी 

ग्रामीणों ने बताया कि समस्या को लेकर खरसौदकला पंचायत पहुंचे. वहां सरपंच आनंदीलाल और उप सरपंच माया पटेल नहीं मिले जिससे महिलाएं नाराज हो गई. उन्होंने पंचायत में रखी कुर्सियों को फेंक कर गुस्सा निकाला. मामले में सरपंच आनन्दीलाल डाबी ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना में  पाटीदार धर्मशाला तक रोड बनवाना चाहते है. बारिश की वजह से लोगो को परेशानी है. ग्रामीणो ने मेरी अनुपस्थिति में पंचायत में तोड़फोड़ कर सचिव ईश्वर गेहलोत को भी भगा दिया, टेबल कुर्सियों फेंक दी, अब हम कितना नुकसान हुआ देखेंगे फिर एफआइआर दर्ज कराएंगे.

ये भी पढ़ें- जज्बे को सलाम: प्रशासन ने नहीं सुनी, तो गांव वालों ने चंदा कर खुद ही बनानी शुरू कर दी 5 KM लंबी सड़क

ये भी पढ़ें- Swimming Pool : स्विमिंग पूल में सात साल के बच्चे की मौत, घोर लापरवाही आई सामने; किया गया सील

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close