Content Credit- Priya Sharma


ऐतिहासिक पल: पहले राजनेता बने CM मोहन, जिन्होंने सामूहिक विवाह में रचाई बेटे की शादी

Photo Credit- x/@DrMohanYadav51

सीएम मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु यादव और इशिता शादी के बंधन में बंध चुके हैं.

Photo Credit- NDTV

सीएम के बेटे की की शादी की रस्में उज्जैन में सामूहिक सम्मेलन में पूरी हुईं.

Photo Credit- NDTV

सामूहिक विवाह कार्यक्रम उज्जैन के सांवराखेड़ी में हुआ.

Photo Credit- NDTV

इस सामूहिक विवाह में 22 जोड़ों ने सात फेरे लिए.

Photo Credit- NDTV

वरमाला के दौरान बाबा रामदेव ने मंत्र पढ़े.

Photo Credit- NDTV

 सभी रस्मों के बाद सीएम मोहन यादव वर-वधू से मिले और उन्हें आशीर्वाद दिया.

Photo Credit- x/@DrMohanYadav51

इस दौरान गर्मजोशी और उत्साह का माहौल रहा.

Photo Credit- NDTV

डॉ. अभिमन्यू की अनोखी शादी का गवाह पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बाबा रामदेव, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, नरोत्तम मिश्रा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर समेत तमाम लोग बने.

Photo Credit- NDTV

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने बेटे की शादी किसी आलीशान होटल, रिसॉर्ट या विदेशी लोकेशन पर न करके 21 अन्य जोड़ों के साथ एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में कराकर समाज को खास संदेश दिया. 

Photo Credit- x/@DrMohanYadav51

उन्होंने समाज को संदेश दिया है कि अनावश्यक वैभव और दिखावे से ज्यादा महत्व परिवार, संस्कार और सामाजिक समानता का होता है. 

Photo Credit- NDTV

बता दें कि आयोजन में न्योता देने के लिए सीएम ने जो कार्ड छपाया है, उसकी कीमत लगभग 10 से 12 रुपये थी. 

Photo Credit- NDTV

कार्ड पर अपने बेटे और होने वाली बहू के साथ सभी 21 जोड़ों के नाम शामिल थे.

Photo Credit- x/@DrMohanYadav51

निमंत्रण पत्र पर स्पष्ट रूप से मुद्रित संदेश 'उपहार के लिए क्षमा... आपका आशीर्वाद ही नवदंपती के लिए अमूल्य उपहार है.

Photo Credit- NDTV

सीएम मोहन यादव ने वास्तव में सामाजिक उत्तरदायित्व की एक अभूतपूर्व मिसाल पेश की है.

Photo Credit- NDTV

पारंपरिक भव्य विवाह में प्रतिष्ठा का आधार वित्तीय प्रदर्शन और सामाजिक दिखावा होता है. जिसका परिणाम अक्सर 10 लाख से 1 करोड़ रुपये या अधिक का वित्तीय बोझ होता है.

Photo Credit- NDTV

इस प्रक्रिया में परिवारों पर सामाजिक दबाव अत्यधिक होता है, जो कई बार उन्हें कर्ज लेने तक के लिए मजबूर करता है.

Photo Credit- x/@DrMohanYadav51

ऐसे में सीएम मोहन का ये फैसला सामाज के लिए आईना है. 

Photo Credit- x/@DrMohanYadav51

साथ ही राजनीतिक संदेश भी है.

Photo Credit- x/@DrMohanYadav51

ये भी देखें

Kohinoor हीरा का नाम किसने कोहिनूर रखा, जानिए इसका मतलब

Click Here