
Guna CCTV Footage: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना जिले में चोरी की घटना लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन इस बार चोरों की करतूत ने सबको चौंका दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ चोर कैंट थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम देने से पहले एक मकान के सामने रेकी करते समय डांस करते नजर आ रहे हैं. यह हैरान करने वाली घटना गुना शहर के एक रिहायशी इलाके की दो तीन कालोनियों की बताई जा रही है.
चोरों ने चोरी से पहले किया DANCE! CCTV में कैद
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) July 1, 2025
मध्यप्रदेश: गुना में देर रात चोरी करने निकली चोरों की टोली ने चोरी से पहले डांस करते हुए सीसीटीवी कैमरे में अपनी तस्वीरें कैद कराईं, ये बदमाश कई घरों में रेकी कर चोरी की योजना बना रहे थे और पुलिस को खुला चैलेंज दे रहे हैं, बढ़ती… pic.twitter.com/wVLxZw73to
रेकी करने निकले थे चोर
आधी रात के सन्नाटे में 12 से 15 बदमाश गैंग बनाकर निकले थे. इन चोरों ने पहले इलाके की रेकी की और फिर डांस कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इसके बाद इन्होंने कई घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. CCTV में इनकी हरकतें साफ तौर पर रिकॉर्ड हुई हैं. चोरों का यह बेशर्मी भरा अंदाज साफ तौर पर पुलिस को खुली चुनौती देने जैसा है. चोरी की इस हरकत से पहले उन्होंने जिस बेफिक्री से डांस किया, उसने आम लोगों में डर के साथ-साथ गुस्सा भी बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें :- High Voltage Drama: बार-बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई, तो जनसुनवाई में जहर की बोतल लेकर पहुंच गई महिला, जानें- पूरा मामला
पुलिस ने किया विशेष टीम की गठन
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में रात के समय पुलिस गश्त को और मजबूत करने की जरूरत है, वरना इस तरह के बदमाश आए दिन घटना करेंगे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदातों की बढ़ती संख्या को गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन कर दिया है. शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर सख्त कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें :- CM Rise School: टपकती छतें, सीलन वाली दीवारें... रायसेन में सीएम राइज स्कूल का हाल बहुत बेहाल