विज्ञापन

CM Rise School: टपकती छतें, सीलन वाली दीवारें... रायसेन में सीएम राइज स्कूल का हाल बहुत बेहाल

Madhya Pradesh CM Rise School: रायसेन जिले के सिलवानी के सीएम राइज स्कूल की हालत इतनी खस्ता है कि यहां हर दिन बच्चों की कॉपी पर बारिश का पानी टपकता रहता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

CM Rise School: टपकती छतें, सीलन वाली दीवारें... रायसेन में सीएम राइज स्कूल का हाल बहुत बेहाल
सीएम राइज स्कूल में बच्चों को हो रही परेशानी

CM Rise School Raisen: एक तरह कुछ बच्चे AC क्लास में पढ़ रहे हें, तो दूसरी तरफ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन जिले के 1800 बच्चे ऐसे हैं, जो उस स्कूल में पढ़ रहे हैं, जहां छतें टपकती हैं, दीवारें बहती हैं और उम्मीदें हर रोज सीलन में सड़ती हैं... सीएम राइज योजना का नाम है, लेकिन जमीनी हकीकत में ये योजना ‘फ्रैक्चर' हो चुकी है. सरकारी आंकड़े और फाइलें विकास का ढोल पीटती हैं, लेकिन हकीकत की आवाज इन बच्चों की भीगी कॉपियों से उठ रही है.

सीएम राइज स्कूल की हालत बेकार

सीएम राइज स्कूल की हालत बेकार

झोपड़ी जैसी हालत सीएम राइज स्कूल की

रायसेन जिला के सिलवानी सीएम राइज स्कूल का नजारा किसी गरीब के टूटे झोपड़ी जैसा लगता है. इस स्कूल की छतें टपकती रहती हैं. यहां 1800 बच्चों के सपनों पर हर दिन बारिश गिरती है और सरकार कहती है शिक्षा प्राथमिकता है!

नए भवन का काम लटका

हेलीपैड ग्राउंड में एक निजी एजेंसी को स्कूल भवन का निर्माण सौंपा गया था. दो शैक्षणिक सत्र बीत चुके हैं, लेकिन स्कूल अब भी आधा-अधूरा पड़ा है. छात्र एक ही उम्मीद में है कि जल्द से जल्द सीएम राइज स्कूल बन जाए और उसमें जल्दी से शिफ्ट हो जाए. ग्रीन नेट में चलती कक्षाएं, दीवारों से टपकती बूंदें, और फर्श पर रखी गीली कॉपियां, ये 21वीं सदी के स्मार्ट स्कूल नहीं, 19वीं सदी का सरकारी मजाक लगते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

रायसेन जिले में शिक्षा व्यवस्था की सच्चाई

जिला शिक्षा विभाग और डीपीसी के मुताबिक, 

  • कुल सरकारी स्कूल: 2074
  • हाई/हायर सेकंडरी स्कूल: 185
  • CM RISE स्कूल निर्माणधीन: 8
  • CM RISE स्कूल स्वीकृत: 6 
  • जर्जर स्कूल भवन: लगभग 450 से अधिक
  • CM RISE स्कूलों की मॉनिटरिंग जिला शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी

सिलवानी सीएम राइज स्कूल एक नजर में

सिलवानी के इस स्कूल में एलकेजी से 5वीं तक 125 छात्र, मिडिल स्कूल में 350 छात्र और अधूरे भवन में 1250 बच्चे पढ़ रहे हैं. कुल 1800 बच्चे एक ऐसी इमारत में भविष्य गढ़ रहे हैं, जिसकी नींव तक तैयार नहीं है. प्रवेश में भेदभाव, प्राचार्य की मनमानी, और राजनीतिक फोन कॉल — यहां योग्यता नहीं, पहचान मायने रखती है. गरीबों के लिए स्कूल का गेट बंद, नेताओं के जानकारों के लिए सीट आरक्षित है.

ये भी पढ़ें :- Bulldozer Action: जनसुनवाई में पहली बार हुआ ऐसा, शिकायत मिलते ही पहुंच गए अफसर, 70 बीघा जमीन कराया कब्जा मुक्त

अधिकारियों ने कही ये बात

सीएम राइज स्कूल की ये हालत को लेकर पीसी शाक्य, एसडीएम सिलवानी ने कहा कि क्षमता से अधिक एडमिशन हो चुके हैं. इसलिए दिक्कत आ रही है. भवन नहीं है. दूसरी तरफ, एनपी शिल्पी, प्राचार्य - CM RISE School ने कहा कि जगह की कमी है, भवन पूरा नहीं हुआ है. हम खुद परेशान हैं. हमने सारी जानकारी उच्च अधिकारियों को भेजी है.

ये भी पढ़ें :- High Voltage Drama: नहीं हुई परेशानी में सुनवाई, तो जनसुनवाई में जहर की बोतल लेकर पहुंची महिला, जानें - पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close