विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2024

ढोल बजाते हुए शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण, आरईएस विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप, अनोखा प्रदर्शन

विदिशा में बुधवार को एक अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. ग्रामीण ढोल बजाकर अधिकारियों से सड़क निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत करने आरईएस कार्यालय पहुंचे.

ढोल बजाते हुए शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण, आरईएस विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप, अनोखा प्रदर्शन
ड्रम बजाते हुए शिकायत करने पहुंचे प्रदर्शनकारी

Vidisha Corruption News: विदिशा की नटेरन तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत रावण गांव के निवासियों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीण ढोल बजाकर अधिकारियों से सड़क निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत करने पहुंचे. ग्रामीण अजय नारायण तिवारी ने बताया कि हमने पूर्व विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री से ग्राम बमोरी से लेकर मूढरा शेरपुर तक सड़क की मांग की थी, जो दो किलोमीटर की थी. रोड स्वीकृत हो गई लेकिन वहां रोड बनाने के बजाय आरईएस विभाग इस सड़क को ग्राम बमोरी से बंधिया तक बना रहा है जो पहले ही बनाई जा चुकी है.

यह भी पढ़ें : Budget Session: आरक्षण के खिलाफ थे नेहरू, आंबेडकर ने दिया हमें रिज़र्वेशन: राज्यसभा में बोले PM मोदी

ढपला बजाते हुए कार्यालय पहुंचे शिकायतकर्ता

इस भ्रष्टाचार के खिलाफ वर्तमान सरपंच प्रीति राजेश धाकड़ के साथ-साथ निर्माण एजेंसी आरईएस के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कई शिकायतें भी की गईं लेकिन जब शिकायतों पर अमल नहीं हुआ तब बुधवार को शिकायतकर्ता सिविल लाइन रोड से लेकर आरईएस कार्यालय तक ढपला बजाते हुए कार्यालय पहुंचे और अधिकारी को लिखित शिकायत भी दर्ज कराई और भ्रष्टाचार को रोकने की मांग की. 

यह भी पढ़ें : हरदा विस्फोट के बाद एक्शन में MP प्रशासन, 'मौत के कारखानों' पर छापेमारी के बाद भारी विस्फोट बरामद

एसडीओ ने भ्रष्टाचार के आरोपों को नकारा

वहीं इस पूरे मामले को लेकर आरईएस के एसडीओ से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि ग्राम पंचायत एजेंसी के माध्यम से जो रोड डाली जा रही है उससे हमें कोई लेना-देना नहीं है. हमारे विभाग के माध्यम से हम नए सिरे से कम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बात बमोरी और मुडरा तक की जा रही है वह स्वीकृत ही नहीं है. उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों को दरकिनार किया है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close