विज्ञापन

Vijaypur By Polls 2024: थम नहीं रही कांग्रेस और भाजपा के बीच की जुबानी जंग, रामनिवास रावत के बेटे ने पटवारी पर किया पलटवार

MP Assembly By Elections 2024: श्योपुर की विजयपुर विधानसभा के उपचुनाव के संग्राम में बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. वन मंत्री रामनिवास रावत पर लगातार सियासी हमले बोलने बाले पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी पर रावत के बेटे अनिरुद्ध रावत का पलटवार सामने आया है. 

Vijaypur By Polls 2024: थम नहीं रही कांग्रेस और भाजपा के बीच की जुबानी जंग, रामनिवास रावत के बेटे ने पटवारी पर किया पलटवार
रामनिवास रावत के बेटे ने जीतू पटवारी को दिया जवाब

Anirudh Rawat on Jitu Patwari: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट (Vijaypur Vidhan Sabha Seat) पर हो रहे उपचुनाव की जंग में आरोप-प्रत्यारोप के बीच नेताओं के एक-दूसरे पर जुबानी हमले तेज हो गये है. उपचुनाव (By Elections) के रण को जीतने के लिए नेता एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. विजयपुर उपचुनाव के रण में बीजेपी और कांग्रेस के कई  दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. विजयपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में बीजेपी के रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) के किले को भेदते हुए कांग्रेस को जिताने की जिम्मेदारी इस बार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के कांधों पर डाली गई है. इसके बाद उपचुनाव के दंगल में रामनिवास रावत के खिलाफ जीतू पटवारी की साख भी दांव पर लगी है. ऐसे में पटवारी के लगातार जुबानी हमलों के बीच रावत के बेटे और बीजेपी नेता अनिरुद्ध रावत का बयान सामने आया है. 

बौखलाए हुए हैं पटवारी-अनिरुद्ध रावत 

रामनिवास रावत के बेटे अनिरुद्ध रावत ने पटवारी को जवाब देते हुए कहा, 'चुनावी जंग में हार के डर से पुरी कांग्रेस और खुद जीतू पटवारी इतने बौखलाये हुए है कि वो अपने राजनीति के शिष्टाचार की मर्यादाओं की लक्ष्मण रेखा को पार करते हुए अशोभनीय भाषा पर उतर आये है. उनके पिता ने 40 सालों तक कांग्रेस में रहते हुए ईमानदारी से काम किया, लेकिन उन्हें दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं ने लगातार उपेक्षित किया. तो वहीं, कल कांग्रेस में जीतू पटवारी बड़े नेता बनते ही रामनिवास रावत सहित कांग्रेस के कई बड़े नेताओं का कद छोटा करने में लगे हुए है. ऐसे में मजबूर होकर कई कांग्रेसी और रामनिवास रावत ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थमा.'

अपना रहे हैं तानाशाही रवैया-रावत

जीतू पटवारी पर हमला बोलते हुए अनिरुद्ध रावत ने कहा कि दिग्विजय सिंह की वजह से कद्दावर नेता  ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के 28 विधायकों ने बीजेपी में शामिल होकर कमलनाथ सरकार गिरा दी. आज जीतू पटवारी भी दिग्विजय सिंह की राह पर चलते हुए कांग्रेस में तानाशाही रवैया दिखाते हुए कांग्रेसियों को बीजेपी में शामिल होने के लिए मजबूर कर रहे है. उन्होंने कहा कि पटवारी बची हुई कांग्रेस को डुबोने में लगे है और बुधनी और विजयपुर के उपचुनाव में कांग्रेस और जीतू पटवारी की राजनीतिक नईया भी डूबने वाली है. 

ये भी पढ़ें :- Village Name Change: 'सरकार! बहुत मजाक बन रहा है', अपने गांव का नाम बदलने की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण

रामनिवास रावत को लेकर ये कहा था पटवारी ने

बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेता रामनिवास रावत के गढ़ में डेरा डालने वाले पीसीसी चीफ पटवारी ने उनके ऊपर जमकर जुबानी हमला बोला था. उन्होंने रामनिवास रावत को बिकाऊ और भगोड़ा तक कह दिया था. साथ उन्होंने क्षेत्र के प्रशासन पर भी चुनाव में कॉम्प्रोमाइज करने का आरोप लगाया था. इसी मामले में अनिरुद्ध रावत ने जीतू पटवारी पर हमला बोला.

ये भी पढ़ें :- MP Labors Benefits: 'श्रमिक ग्रामीण आवास अनुदान स्कीम्स से आयुष्मान भारत तक, MP के श्रमिकों को मिल रहे कई लाभ'-प्रहलाद पटेल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close