विज्ञापन

Vijaypur By Election Result: औंधे मुंह गिरे मंत्री रामनिवास रावत, 6 बार विधायक बनकर बनाया था रिकॉर्ड, इस बार नहीं लगा जीत का तिलक!

Vijaypur Assembly Bypolls Results: 90 के दशक में राजनीति में आए रामनिवास रावत ने लोकसभा चुनाव 2024 में मुरैना लोकसभा के लिए टिकट नही मिलने पर पार्टी से किनारा कर लिया, लेकिन रावत का यह दांव उनके काम नहीं आया, विजयपुर की जनता ने पाला बदलने पर उन्हें पटखनी देने में देर नहीं लगाई.

Vijaypur By Election Result: औंधे मुंह गिरे मंत्री रामनिवास रावत, 6 बार विधायक बनकर बनाया था रिकॉर्ड, इस बार नहीं लगा जीत का तिलक!
रामनिवास रावत (फाइल फोटो)

Vijaypur By Election Result: मध्य प्रदेश के हाई प्रोफाइल सीट विजयपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी और मध्य प्रदेश सरकार में वन मंत्री रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) की करारी हार से भाजपा (BJP) भी सदमे में है. हालांकि कांग्रेस के टिकट पर 6 बार विजयुपर विधानसभा सीट (Vijaypur Assembly Seat) से चुनाव लड़कर विधायक चुने गए मंत्री रावत को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि विजयपुर की जनता ने उन्हें 6 बार विधायक चुना था. 

विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के शुरूआती रूझानों में जीत की ओर बढ़ रहे रामनिवास रावत का खेल 16वें राउंड की गिनती शुरू होने के बाद बिगड़ने लग गया, 21 राउंड की गिनती में उनके ऐतिहासिक की कहानी लिखी गई. रामनिवास रावत 7वें प्रयास में 7228 वोटों से चुनाव हार गए

LIVE अपडेट के लिए क्लिक करें-

पोस्टल बैलेट राउंड में ही पिछड़ गए थे मंत्री रामनिवास रावत

गौरतलब है कांग्रेस से बगावत करके बीजेपी का दामन थामने वाले रामनिवास रावत विजयपुर सीट पोस्टल बैलेट राउंड में भी पिछड़ गए थे. यही नहीं रावत पहले राउंड की गिनती में भी उबर नहीं पाए थे, लेकिन दूसरे राउंड की गिनती शुरू होते ही उनकी किस्मत खुली और 15 राउंड की गिनती तक रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी पर बढ़त बनाए रखी, लेकिन 16वें राउंड में हार की इबारत उनके हिस्से में आ गई

पंरपरागत सीट पर रावत की जीत के प्रति आश्वस्त थी बीजेपी

श्योपुर जिले की विजयपुर और सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट के लिए गत 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी. मतदान के दिन यहां चार गांव में हिंसा भी हुई थी. मंत्री रामनिवास रावत की पंरपरागत सीट विजयपुर में उनकी जीत को लेकर पहले से आश्वस्त थी, लेकिन उनकी हार की कल्पना नहीं को होगी. विधायकी गंवा चुके रावत को मंत्री पद भी गंवाना पड़ सकता है. 

CG By-Election Results: रायपुर दक्षिण सीट पर सुनील सोनी जीते, कांग्रेस के आकाश शर्मा को मिली करारी मात

विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने बड़ा उलटफेर करते हुए 6 बार के विधायक रामनिवास रावत को धूल चटा दिया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस ने विजयपुर की सीट फतह कर पार्टी में जोश भरने का काम किया है. रामनिवास रावत पर मुकेश मल्होत्रा ने 7228 वोट से जीत दर्ज की है.

बड़े उलटफेर के शिकार हुआ मंत्री रामनिवास रावत

विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने बड़ा उलटफेर करते हुए 6 बार के विधायक रामनिवास रावत को धूल चटा दिया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस ने विजयपुर की सीट फतह कर पार्टी में जोश भरने का काम किया है. रामनिवास रावत पर मुकेश मल्होत्रा ने 7228 वोट से जीत दर्ज की है.

6 बार कांग्रेस की टिकट पर विजयपुर से बने थे विधायक 

रामनिवास रावत 2023 में कांग्रेस के टिकट पर विजयपुर से विधायक बने थे, बाद में उन्होंने कांग्रेस का हाथ छोड़ा और BJP का दामन थाम लिया. जुलाई 2024 में रावत ने अपनी विधायकी से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद BJP ने उन्हें वन मंत्री बनाया. वे 8 बार कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़े चुके हैं, जिसमें से 6 बार विधायक बने और कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे. रामनिवास रावत श्योपुर-मुरैना लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ चुके हैं.

MP By-Election Result: विजयपुर में बड़ा उलटफेर, रामनिवास के हाथ से फिसली सीट, मुकेश के साथ वोटर्स का 'हाथ'

90 के दशक में राजनीति में आए रामनिवास रावत ने लोकसभा चुनाव 2024 में मुरैना लोकसभा के लिए टिकट नही मिलने पर पार्टी से किनारा कर लिया, लेकिन रावत का यह दांव उनके काम नहीं आया, विजयपुर की जनता ने पाला बदलने पर उन्हें पटखनी देने में देर नहीं लगाई.

आदिवासियों में अच्छी पकड़ रखते हैं विजेता कैंडीडेट मुकेश मल्होत्रा

कांग्रेस पार्टी ने विजयपुर सीट से मुकेश मल्होत्रा पर दांव लगाया था. बताया जाता रहा है कि मुकेश मल्होत्रा की जमीन पर पकड़ काफी ज्यादा अच्छी रही है. बीजेपी सरकार के दौरान मुकेश सहरिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रहे थे, इसके बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे. लोकसभा चुनाव के दौरान इन्होंने कांग्रेस का दामन थामा था.  प्रियंका गांधी की मुरैना जिले में रैली थी जहां पर इन्होंने कांग्रेस ज्वॉइन की थी.

मंत्री राम निवास रावत को विजयपुर की जनता ने सिखाया सबक

90 के दशक में राजनीति में आए रामनिवास रावत ने लोकसभा चुनाव 2024 में मुरैना लोकसभा के लिए टिकट नही मिलने पर पार्टी से किनारा कर लिया. कांग्रेस छोड़कर उन्होंने बीजेपी से जुड़ गए, लेकिन रामनिवास रावत का यह दांव उनके काम नहीं आया और जिस विजयपुर ने उन्हें 6 बार विधायक चुना, लेकिन पाला बदलने पर जनता ने उन्हें पटखनी देने में देर नहीं लगाई.

ये भी पढ़ें-LIVE Updates: विजयपुर उपचुनाव में री-काउंटिंग की मांग, भाजपा ने निर्वाचन अधिकारियों को भेजा आवेदन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close