
विदिशा:

एक महिला के साथ छेड़छाड़ करना एक आदमी को महंगा पड़ गया. महिला ने छेड़छाड़ करने वाले आदमी को बीच चौराहे पर जमकर पीटा.
इस महिला ने बताया कि ये आदमी काफी समय से उसे परेशान कर रहा था. इसे कहीं से इस महिला का नंबर मिल गया था जिसके बाद ये फोन पर भी महिला को लगातार परेशान करने लगा. महिला ने बताया कि ये महिला को हर दिन फोन करके अश्लील बातें करता था और घर से आते जाते इस पर कमेंट भी करता था. इससे परेशान होकर महिला ने इसे अच्छा सबक सिखा दिया.

मनचले को सबक सिखाती महिला (फाइल फोटो)
ये घटना विदिशा के मांधवगंज चौराहे की है. महिला ने इस आदमी को बीच चौराहे पर पीटने के बाद इसके खिलाफ कोतवाली में शिकायत करने की बात कही है. इस दौरान माधवगंज चौराहे पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई.