विज्ञापन

वायरल Video ने खोली पोल! सुरक्षा छोड़ विदिशा के स्कूल का गार्ड बन गया पेंटर, क्या बोला प्रबंधन?

विदिशा जिले के सिरोंज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में स्कूल का सुरक्षा गार्ड यूनिफॉर्म पहनकर गेट पर पेंट करता दिख रहा है. बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले गार्ड से पुताई कराए जाने पर सवाल उठ रहे हैं.

वायरल Video ने खोली पोल! सुरक्षा छोड़ विदिशा के स्कूल का गार्ड बन गया पेंटर, क्या बोला प्रबंधन?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो मध्य प्रदेश की सरकारी शिक्षा व्यवस्था की कड़वी हकीकत दिखा रहा है. ये वीडियो विदिशा जिले के सिरोंज में स्थित शासकीय सांदीपनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. स्कूल में तैनात सुरक्षा गार्ड के हाथ में डंडा नहीं, झाड़ू और पेंट ब्रश नजर आ रहा है.

यह  वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. जिसमें स्कूल का गार्ड गेट पर पुताई करता हुआ नजर आ रहा है. गार्ड अपनी यूनिफॉर्म भी पहने हुए है.  बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने वाले हाथों में पेंट के लिए ब्रश नजर आया तो लोगों ने नाराजगी जताई. हालांकि, स्कूल प्रशासन इसके पीछे बजट का रोना रो रहा है.  

साफ-सफाई के लिए अलग से बजट नहीं मिलता 
  
स्कूल के प्राचार्य संजीव माथुर का कहना है कि हमारे पास साफ-सफाई या पुताई के लिए कोई बजट नहीं आता है. स्कूल को व्यवस्थित रखना जरूरी है, इसलिए गार्ड से ही ये काम करवाया जा रहा है. 

VIDEO: मां से बिछड़ा, जंगल ने सिखाया जीना, कान्हा का बाघ नौरादेही का नया ‘किंग'; मोहली रेंज में ही क्यों छोड़ा?

पहले भी लग चुके हैं आरोप 

सूत्र बताते हैं कि स्कूल पर पहले भी अपने कर्मचारियों से मजदूरी करवाने के आरोप लग चुके हैं. वायरल वीडियो में गार्ड को गेट पर पेंट करते देख अभिभावक सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि अगर सुरक्षा में चूक हुई तो किसकी जिम्मेदारी होगी?

VIDEO: कंडक्टर ने महिला के साथ की बदसलूकी! रोते हुए मासूम ने वो किया जो हर बड़ा बेटा करता, 40 सेकंड का वीडियो देखें

बेहतर शिक्षा के लिए सरकार ने दी है सौगात 

बता दें कि सरकार ने हर गांव में इन स्कूलों की सौगात इसलिए दी ताकि  बच्चों को हाईटेक शिक्षा के साथ बेहतर सुरक्षा प्रदान की जा सके. लेकिन, सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन की लापरवाही साफ दिखा रहा है. बजट की कमी के नाम पर गार्डों को बहु-कार्य कराए जाए रहे़, जबकि उनकी जिम्मेदारी सुरक्षा की है.  

डॉक्टर ने पुरुष मरीज से कहा- तुम्हारे पेट में यूट्रस है वो भी उल्टा, बाद में मामला कुछ और निकला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close