सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो मध्य प्रदेश की सरकारी शिक्षा व्यवस्था की कड़वी हकीकत दिखा रहा है. ये वीडियो विदिशा जिले के सिरोंज में स्थित शासकीय सांदीपनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. स्कूल में तैनात सुरक्षा गार्ड के हाथ में डंडा नहीं, झाड़ू और पेंट ब्रश नजर आ रहा है.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. जिसमें स्कूल का गार्ड गेट पर पुताई करता हुआ नजर आ रहा है. गार्ड अपनी यूनिफॉर्म भी पहने हुए है. बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने वाले हाथों में पेंट के लिए ब्रश नजर आया तो लोगों ने नाराजगी जताई. हालांकि, स्कूल प्रशासन इसके पीछे बजट का रोना रो रहा है.
साफ-सफाई के लिए अलग से बजट नहीं मिलता
स्कूल के प्राचार्य संजीव माथुर का कहना है कि हमारे पास साफ-सफाई या पुताई के लिए कोई बजट नहीं आता है. स्कूल को व्यवस्थित रखना जरूरी है, इसलिए गार्ड से ही ये काम करवाया जा रहा है.
पहले भी लग चुके हैं आरोप
सूत्र बताते हैं कि स्कूल पर पहले भी अपने कर्मचारियों से मजदूरी करवाने के आरोप लग चुके हैं. वायरल वीडियो में गार्ड को गेट पर पेंट करते देख अभिभावक सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि अगर सुरक्षा में चूक हुई तो किसकी जिम्मेदारी होगी?
बेहतर शिक्षा के लिए सरकार ने दी है सौगात
बता दें कि सरकार ने हर गांव में इन स्कूलों की सौगात इसलिए दी ताकि बच्चों को हाईटेक शिक्षा के साथ बेहतर सुरक्षा प्रदान की जा सके. लेकिन, सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन की लापरवाही साफ दिखा रहा है. बजट की कमी के नाम पर गार्डों को बहु-कार्य कराए जाए रहे़, जबकि उनकी जिम्मेदारी सुरक्षा की है.
डॉक्टर ने पुरुष मरीज से कहा- तुम्हारे पेट में यूट्रस है वो भी उल्टा, बाद में मामला कुछ और निकला