
विदिशा से चोरी की बड़ी घटना सामने आ रही है. यहां की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी का रहने वाला रघुवंशी परिवार पिछले एक सप्ताह से अपने गांव गया हुआ था. रक्षाबंधन के त्योहार के लिए इस परिवार के कुछ लोग विदिशा में कुछ सामान खरीदने आए थे तो कुछ लोग यहां स्थित अपने घर चले आए. वहां जाकर उनके होश उड़ गए. उनके घर के ताले टूटे हुए थे और घर में कपड़े और अन्य सामान इधर उधर फैला हुआ था.
अलमारी से गायब था सोना-चांदी
ये सब देखने के बाद तो परिवार के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई, डरते-डरते जब उन्होंने घर के अंदर की अलमारी को खोल कर देखा तो अलमारी में रखा सोना- चांदी गायब मिले. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी जांच में लग गई.

चोरी का पता चलने के बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटना की जांच कर रही है
सवा लाख की नगदी भी गायब
पीड़ित परिवार के सदस्य देवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि हम कुछ सामान लेने विदिशा आए थे तो घर से कुछ कपड़े लेने के लिए के लिए यहां आ गए, यहां आकर हमने देखा कि पीछे की जाली टूटी हुई पड़ी है और बाहर का ताला भी टूटा हुआ है, देवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि लगभग 45 तोला सोना और आधा किलो चांदी के साथ लगभग सवा लाख रुपए नगदी घर से चोरी हुई है.
हाल ही में चोरी-लूट जैसी कई घटनाएं देखने को मिली हैं. पुलिस-प्रशासन इस तरह की घटनाओं को रोक पाने में पूरी तरह से विफल साबित हुआ है. हालांकि विदिशा पुलिस सूचना मिलने के बाद तेजी से जांच में जुट गई है और हर एंगल से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : सतना : 2000 रुपए के लिए नाबालिग बना कातिल, पकड़ी गई चोरी तो हंसिया से ली महिला की जान