विदिशा के रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में शव मिलने से हड़कंप मच गया. ये शव झेलम एक्सप्रेस में मिला, जो पुणे से चलकर जम्मू कटरा जा रही थी. जीआरपी पुलिस को किसी ने सूचना दी कि झेलम एक्सप्रेस की एस1 बोगी में एक शव पड़ा हुआ है. रेलवे पुलिस ने बिना देर किए ट्रेन के विदिशा पहुंचते ही शव को रेलवे स्टेशन पर उतार लिया. ये शव एक महिला का था.
जीआरपी और रेलवे प्रबंधक के बीच हुई बहस
शव उतारने के दौरान जीआरपी विदिशा के रेलवे प्रबंधक ने सहयोग नहीं किया, जिसके चलते जीआरपी और रेलवे प्रबंधन की आपस में तीखी बहस हो गई. इस बहस के कारण झेलम एक्सप्रेस को आधा घंटा स्टेशन पर खड़ा रहना पड़ा, जिससे यात्रियों को बड़ी असुविधा हुई. बताया जा रहा है कि सफाई कर्मचारियों ने शव को उठाने से मना कर दिया था, जिसके कारण ऐसी स्थिति बन गई.
ये भी पढ़ें: भोपाल : बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली की होगी शुरुआत, कई बड़े नेता करेंगे शिरकत
हालांकि बाद में भोपाल डीआरएम को सूचना देने के बाद उनके हस्तक्षेप के बाद शव को ट्रेन से उतरा गया. जीआरपी विदिशा के प्रधान आरक्षक इंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जीआरपी कानूनी कार्रवाई करने के लिए तैयार है, लेकिन रेलवे प्रबंधन और उनके सफाई कर्मचारी यहां तक की सुपरवाइजर भी उनका सहयोग नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते यह स्थिति बन गई.
ये भी पढ़ें: भोपाल : कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक रहेगी जारी, फीडबैक के आधार पर तैयार होगा चुनावी रोडमैप
मौत का कारण अभी साफ नहीं
फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मृतक महिला का नाम क्या है, वो कहां कि रहने वाली है? साथ ही ये भी अभी साफ नहीं हो पाया है कि ये महिला ट्रेन में कहां से बैठी थी और कहां जा रही थी. महिला की मौत किस वजह से हुई, कब हुई ये भी पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.