विज्ञापन

Vidisha News: विदिशा में मारपीट, तोड़फोड़ और खून-खराबे के बाद पुलिस का सख्त एक्शन; जानिए पूरा मामला

Vidisha News: विदिशा का पेडी चौराहा एक साधारण विवाद से उपजे उपद्रव का गवाह बना है. इस घटना ने शहर की शांति व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि, पुलिस का त्वरित एक्शन और एसपी का सख्त संदेश इस बात का संकेत है कि प्रशासन अब ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है. आने वाले दिनों में यह देखना होगा कि पुलिस की सख्ती से अपराधियों पर कितना अंकुश लगता है और शहरवासी कितनी राहत महसूस करते हैं.

Vidisha News: विदिशा में मारपीट, तोड़फोड़ और खून-खराबे के बाद पुलिस का सख्त एक्शन; जानिए पूरा मामला
Vidisha News: विदिशा में मारपीट, तोड़फोड़ और खून-खराबे के बाद पुलिस का सख्त एक्शन; जानिए पूरा मामला

Crime News Vidisha: विदिशा जिले का पेडी चौराहा, जो सामान्य दिनों में चहल-पहल और दुकानों की रौनक से गुलजार रहता है, बीती रात अचानक उपद्रव का अड्डा बन गया. मामूली कहासुनी ने इस कदर हिंसक रूप ले लिया कि देखते ही देखते मारपीट, तोड़फोड़ और खून-खराबा शुरू हो गया. चश्मदीदों के मुताबिक, विवाद के बीच सब्जी का ठेला लगाने वाले दुर्जन लाल पर जानलेवा हमला कर दिया गया. उनके सिर पर वार किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़े. उनके परिवार का कहना है कि दुर्जन लाल को बेवजह झगड़े में घसीटकर बुरी तरह पीटा गया. एक अन्य व्यक्ति अनु शर्मा को भी चोटें आईं, जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दुकानों में जमकर तोड़फोड़

घटना के दौरान केवल मारपीट ही नहीं हुई, बल्कि आसपास की कई दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई. व्यापारी वर्ग में इस घटना के बाद भय और आक्रोश का माहौल है. दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा मिल सके.

पुलिस का एक्शन

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया और मौके पर जांच शुरू की गई. कोतवाली टीआई आनंद राज ने बताया कि "हमें पेडी चौराहे पर मारपीट की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा गया. आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर की जा रही है."

टीआई ने यह भी स्पष्ट किया कि घायल अनु शर्मा पहले से ही कई आपराधिक प्रकरणों में शामिल रहा है, इसलिए उसके पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं. वहीं एसपी ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि “गदर बर्दाश्त नहीं”

इस पूरे प्रकरण पर विदिशा पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने पेडी चौराहे को “संवेदनशील क्षेत्र” घोषित करते हुए यहां हर रात विशेष गश्त बढ़ाने के आदेश दिए हैं.

एसपी काशवानी का कहना है कि "किसी भी तरह के उपद्रव और गदर को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर रात के समय कोई युवा बिना वजह घूमते या उपद्रव मचाते पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी."

सिर्फ पेडी चौराहा ही नहीं, बल्कि शहर के अन्य संवेदनशील इलाकों को भी चिन्हित किया गया है और वहां भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा.

व्यापारियों और आमजन को दिलासा

पुलिस की कार्रवाई से पेडी चौराहे के व्यापारी और आमजन को कुछ राहत जरूर मिली है. लेकिन उनके मन में अब भी डर है कि कहीं दोबारा ऐसी घटना न हो. व्यापारी संघ ने पुलिस प्रशासन से नियमित गश्त और कठोर कदम उठाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें : CG Constable Recruitment: आरक्षक भर्ती पर हाईकोर्ट का फैसला; जनहित याचिका खारिज, जानिए अब क्या होगा?

यह भी पढ़ें : Indian Democracy: पेंशन का टेंशन! बेसहारों पर महंगाई की मार; करोड़पति नेता नहीं ले रहे डकार, ऐसे हैं आंकड़ें

यह भी पढ़ें : Rewanchal Express में दिखा 'मामा' का क्रेज; क्या हुआ जब ट्रेन यात्रियों के बीच पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

यह भी पढ़ें : MP में सपनों की नई उड़ान, स्कूटी के साथ; CM मोहन यादव ने प्रतिभाशाली टॉपर्स को सौंपी स्कूटी की चाबी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close