MP By Election News : मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. वहीं, सोमवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ग्वालियर पहुंचे. यहां से उन्होंने कहा- मध्यप्रदेश में बुधनी और विजयपुर दोनों उप चुनाव जीतकर भारतीय जनता पार्टी एक इतिहास बनाएगी. शर्मा ने कहा- लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व और भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं की ताकत का असर दिख रहा है. हमारे विकास और जन कल्याण के कार्य पर जनता मुहर लगाती आई है, और इन उप चुनावों में भी जनता मुहर लगाएगी.
'दोनों को जनता बार -बार नकार चुकी'
ग्वालियर पहुंचे वीडी शर्मा ने कांग्रेस और खासकर वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि मिस्टर बंटाधार दिग्विजय सिंह और मिस्टर करप्शन नाथ कमल नाथ दोनों को जनता आज नहीं बार -बार नकार चुकी है. इन दोनों उप चुनावों में भाजपा की विजय का परचम फहराया. क्योंकि भाजपा केवल चुनाव लड़ने के लिए नहीं लड़ती, बल्कि हम 365 दिन भाजपा की सरकार ,संगठन और कार्यकर्ता लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के थानों में मंदिर बनाने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, कहा- ये सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन
तय समय से डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुई बैठक
इसी आधार पर हम विजय का इतिहास फिर बनाएंगे. इससे पहले यहां संगठन की एक बैठक भी हुई. इसमे भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश के संगठनमंत्री हितानंद शर्मा सहित सभी बड़े स्थानीय नेता मौजूद थे. तय समय से डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुई बैठक की जानकारी देते हुए वीडी शर्मा ने बताया कि हमारे राष्ट्रीय संगठन मंत्री की इस बैठक में मौजूदगी हम सब के लिए गर्व की बात है. उन्होंने सभी को संगठन और उसकी गतिविधियों और योजनाओं पर मार्गदर्शन दिया. पार्टी का संगठन पर्व चल रहा है.
ये भी पढ़ें- MP में महंगाई से निकले 'आंसू' ! सब्जी की कीमतों में लगी आग, ₹400 किलो बिक रहा लहुसन