MP Samachar : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) जिले में महंगाई की मार से लोगों को बड़ा झटका लगा है. रीवा की सब्जी मंडी में महंगाई का भारी असर लोगों की जेबों पर देखने को मिल रहा है. यहां सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. लहसुन ने तो नया रिकॉर्ड बना दिया है और ₹400 प्रति किलो बिक रही है. प्याज भी ₹80 किलो पहुंच गई है, जो आम लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है. टमाटर के दाम में थोड़ी राहत है लेकिन फिर भी यह ₹50 किलो पर बिक रहा है. वहीं, खीरा ₹100 और परवल ₹120 प्रति किलो के भाव में मिल रहा है. करेला भी ₹70 प्रति किलो बिक रहा है.
दीपावली पर बढ़ी महंगाई
दीपावली के समय सब्जियों के दाम और भी ज्यादा बढ़े हुए थे. त्योहार का समय होने के कारण लोग ज्यादा सब्जियां खरीद रहे थे. उस समय दुकानदारों ने भी दुकानें बंद रखीं जिससे बाजार में मांग ज्यादा हो गई और कीमतें बढ़ गईं. उम्मीद थी कि दीपावली के बाद सब्जियों के दाम में कुछ कमी आएगी मगर ऐसा नहीं हुआ.
लोग खरीद रहे कम सब्जियां
अब लोग सब्जी मंडी में आते तो हैं लेकिन ज्यादा महंगे दाम देखकर कम मात्रा में खरीदने पर मजबूर हो गए हैं. जो लोग पहले 1 किलो सब्जी खरीदते थे... अब वह आधा किलो ले रहे हैं और जो आधा किलो खरीदते थे, वह अब केवल एक पाव में ही काम चला रहे हैं.
अभी राहत की उम्मीद नहीं
जानकारों का कहना है कि दिसंबर में जब नई फसल बाजार में आएगी, तभी कुछ राहत मिल सकती है. तब तक लोगों को इस महंगाई का सामना करना पड़ेगा. घर का बजट बुरी तरह से बिगड़ चुका है और महिलाएं कम सब्जियों में ही खाना बनाने की कोशिश कर रही हैं.
पढ़ने के लिए क्लिक करें :
महंगाई ने निकाले आंसू , MP में सेब से भी महंगा बिक रहा टमाटर और गोभी