Vande Bharat Express Accident: भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस-20171 (Bhopal-Delhi Vande Bharat Express) से एक सांड टकरा गया. ग्वालियर से मुरैना (Gwalior to Morena) आते समय ये दुर्घटना हुई. मुरैना के शिकारपुर रेलवे फाटक के पास अचानक से एक सांड ट्रेन के सामने आ गया. इससे इंजन का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. सभी यात्री सुरक्षित है. घटना के बाद लगभग 10 मिनट ट्रेन खड़ी रही. मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद ट्रेन को रवाना किया.
इससे पहले भी हो चुकीं हैं कई घटनाएं
वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने के साथ ही इसके मवेशियों से टकराने के मामले सामने आते रहे हैं. सबसे पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, दिल्ली-वाराणसी अपने ट्रायल के दौरान ही गाय से टकरा गई थी. इसके बाद से मुंबई के वलसाड में, अहमदाबाद और गुजरात के कई इलाकों से मामले सामने आए. हाल के दिनों में पटना-दिल्ली और रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस भी अपने ट्रायल के दौरान गाय से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई थी.
ये भी पढ़ें :- हरियाणा की राजनीति में बड़ा खेला! CM मनोहरलाल खट्टर सहित पूरे मंत्रिमंडल ने दिया इस्तीफा
कैसे रुक सकती हैं घटनाएं
वंदे भारत ट्रेन के साथ ही सबसे अधिक मवेशियों के टकराने की घटना सामने आती हैं. इसको लेकर रेलवे कहती है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि ये नए डिजाइन की है और मवेशियों को आकर्षित करती है. हालांकि रेलवे ने इस ट्रेन को चलाने से पहले ही इसके पूरे रूट को दोनों तरफ से फेंसिंग करने का प्लान बनाया था. लेकिन अभी तक किसी भी रूट को पूरी तरह से फेंस नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें :- GST Raid: ग्वालियर के सबसे महंगे रिसॉर्ट में जीएसटी टीम का छापा, मालिकों से पूर्व गृह मंत्री के बेटे का बताया जा रहा संबंध