
UPSC CSE Final Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस एग्जाम 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस दौरान प्रतिभागियों के संघर्षों की कई कहानियां निकल कर सामने आ रही हैं. UPSC परीक्षा में कामयाबी हासिल करने वाले मध्य प्रदेश के शिवपुरी में रहने वाले नितेश धाकड़ की कहानी भी कुछ ऐसी है.
719 वीं रैंक हासिल करने वाले धाकड़ शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील अंतर्गत हिम्मतगढ़ गांव के रहने वाले हैं. नितेश धाकड़ के पिता अशोक धाकड़ किसान हैं. उनके घर में माता-पिता के अलावा एक छोटा भाई संजय धाकड़ और बड़ी बहन प्रीति धाकड़ है जिनकी शादी हो चुकी है. नितेश धाकड़ ने यह सफलता सातवीं बार में हासिल की है. उनकी 719 वीं रैंक आई है. बता दें कि छठे अटेम्प्ट में उन्होंने प्री क्वालीफाई किया था.
सेकंड हैंड कार बेचने वाली कंपनी में किया काम
नितेश को यह सफलता यूं ही नहीं मिल गई. उनके संघर्ष और धैर्य को आप इस बात से समझ सकते हैं कि उन्होंने पढ़ाई के दौरान प्राइवेट नौकरी भी की. उन्होंने एक सेकंड हैंड कार बेचने वाली कंपनी में काम किया. नितेश धाकड़ ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है.
शिवपुरी की बेटी ने भी किया कमाल
शिवपुरी जिले के करैरा की कृतिका नौगरेया ने 400वीं रैंक हासिल कर IAS अधिकारी बनने का गौरव प्राप्त किया है. कृतिका प्रतिष्ठित व्यापारी और समाजसेविका मनीषा और सतीश कुमार नौगरेया की बेटी हैं.
ये भी पढ़ें- YouTube के सहारे लक्ष्य चौहान ने JEE परीक्षा किया फतह, डिफेंस में जाकर देश सेवा करना चाहता है छात्र