MP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी (Manohar Lal Mannu Kori) के काफिले का मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में स्थानीय लोगों के साथ विवाद हो गया. उनके पीएसओ ने स्थानीय युवक को थप्पड़ मारा, तो 15 से अधिक लोगों ने पीएसओ और मंत्री के ड्राइवर पर हमला कर दिया. मंत्री के पीएसओ और ड्राइवर के साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद पीएसओ की पिस्टल भी लोगों ने छीन ली. घटना के बाद इन सभी 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. इसपर पुलिस ने एक्शन लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से छीनी गई पिस्टल भी बरामद कर ली.
झांसी जाते समय हुआ विवाद
उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवा योजना राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी आगरा से झांसी जाते समय झांसी हाईवे पर बिलौआ के समीप पहुंचे थे. तभी बाइक सवार बंटी यादव नामक स्थानीय युवक का पीएसओ और मंत्री के ड्राइवर से विवाद हो गया. विवाद में बंटी यादव ने अपने 15 से 20 साथियों के साथ मिलकर ड्राइवर और मंत्री के पीएसओ की मारपीट कर दी. भीड़ ने पीएसओ की पिस्टल भी छीन ली. इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire: झांसी मेडिकल कॉलेज में आग से गई 10 नवजात शिशुओं की जान, अधिकारियों ने क्या कहा?
मंत्री जी ने खुद दर्ज कराई रिपोर्ट
मंत्री जी आगरा से ललितपुर की ओर जा रहे थे. झांसी हाईवे पर ट्रक पलटने के कारण जाम लगा हुआ था. मंत्री जी की गाड़ी को रॉन्ग साइड निकालने के चक्कर में बाइक सवार बंटी यादव से पीएसओ और ड्राइवर का विवाद हो गया. घटना के बाद मंत्री जी ने बिलौआ थाना पहुंचकर खुद ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मौके पर एसपी धर्मवीर सिंह डीआईजी और आईजी मौजूद रहे. मंत्री के पीएसओ की पिस्टल मिलने के बाद वे झांसी रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें :- Rock Python : 17 फीट के इंडियन रॉक पाइथन ने मचा दी खलबली, Video में देखें कैसे मची भगदड़