विज्ञापन

Rock Python : 17 फीट के इंडियन रॉक पाइथन ने मचा दी खलबली, Video में देखें कैसे मची भगदड़

17 Feet Indian Rock Python News:  धान के खेत में इंडियन रॉक पाइथन ने सनसनी मचा दी. इसकी लंबाई 17 फीट से ज्यादा है. खेत में इस विशालकाय अजगर को देख गांव वालों का पसीना छूट गया. सूचना मिलने के बाद स्नेक सेवर ने रेस्क्यू कर इसे जंगल में छोड़ दिया.

Rock Python : 17 फीट के इंडियन रॉक पाइथन ने मचा दी खलबली, Video में देखें कैसे मची भगदड़
Rock Python : 18 फीट के इंडियन रॉक पाइथन ने मचा दी खलबली, Video में देखें कैसे मची भगदड़.

17 Feet Indian Rock Python Found In  Shivpuri : ये तस्वीर देखकर आपको थोड़ा हैरानी हुई होगी. लेकिन ये कोई कहानी नहीं, बल्कि सच है. इतना विशालकाय अजगर शुक्रवार को शिवपुरी जिले में पकड़ा गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में धान के खेत में काम कर रहे किसानों के बीच उस समय खलबली मच गई, जब 17 फीट का लंबा चौड़ा खतरनाक अजगर एक जंगली लोमड़ी को निगल रहा था. जैसे ही किसानों की इस भयानक अजगर पर नजर पड़ी, किसान खेत छोड़कर भागते दिखाई दिए. मामला जिले की नरवर तहसील से 32 किलोमीटर दूर ग्राम दोनी मे मौजूद धान के एक खेत का है.

किसानों के बीच दहशत फैल गई

दरअसल, धान के खेत में एक जंगली लोमड़ी को यह अजगर अपने जबड़े में दबाकर निगलने जा रहा था. धान के खेत में काम कर रहे किसानों की जैसे ही इस लंबे चौड़े अजगर पर नजर पड़ी. पूरे गांव और धान के खेतों में काम कर रहे किसानों के बीच दहशत फैल गई. मौजूद लोग घबराने लगे. किसानों ने इसकी सूचना इलाके के स्नेक सेवर सलमान पठान को दी. रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची और देखा कि एक विशाल अजगर जंगली लोमड़ी को अपने जबड़े में जकड़ कर बैठा है.

ये भी पढ़ें- 'मनपसंद' शराब App पर सियासत ! कांग्रेस बोली- शराबखोरी बढ़ेगी, बीजेपी का पलटवार- आप पापमुक्त नहीं

देखते ही डर गए लोग

 वाइल्डलाइफ स्पेशलिस्ट टीम ने अजगर की लंबाई चौड़ाई देख कर बताया कि यह विशाल अजगर किसी इंसान को भी आसानी के साथ अपना शिकार बन सकता है. जंगल में यह सांप ज्यादातर जंगली शिकारी का शिकार करता है. अजगर को इंडियन रॉक पाइथन के नाम से जाना जाता है, जिस पर कानूनी रक्षा कवच भी है. रेस्क्यू टीम ने बाद में इसे अपनी गिरफ्त में लेकर घने जंगलों के बीच छोड़ दिया.बताना जरूरी है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार खेतों में विशालकाय अजगर शिवपुरी में नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से ग्रामीण दहशत में है.

ये भी पढ़ें- पत्नी को नौकरी छोड़ने को मजबूर करना 'क्रूरता', हाईकोर्ट ने दी तलाक की मंजूरी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close