शहडोल जिला प्रशासन ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तैयारियां तेज कर दी हैं. प्रशासन द्वारा जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और हटवाने का काम जोरों से चल रहा है. इस अभियान को आमजन से जोड़ने के लिए जिले की कलेक्टर वंदना वैद्य ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने और मृतक व्यक्तियों एवं जिले से बाहर गए लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए सूचना देने पर आम नागरिकों को यथोचित इनाम देने का ऐलान किया है.
कलेक्टर ने अपील की है कि सभी लोग अपने-अपने मतदान केन्द्रों में जाकर मतदाता सूची में अपने नाम देखें और सूची में नाम नहीं होने पर जल्द से जल्द नाम जुड़वाएं. इसके अलावा यह भी देखें कि अपने मोहल्ले और आस-पास के ऐसे व्यक्ति जिनका नाम सूची में नहीं है उनका नाम सूची में जुड़वाने के लिए सम्बंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सूचना दें. साथ ही ऐसे लोग जो अब मृत हैं या बाहर चले गए हैं अगर उनके नाम मतदाता सूची में हो तो उन्हें हटाने के लिए भी सम्बंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सूचना दें.
वंदना वैद्य
ये भी पढ़ें - शिवपुरी में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर
सही सूचना देने वालों को मिलेगा ईनाम
मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने हेतु सूचना देने के लिए काल सेंटर बनाए गए हैं. कलेक्टर ने बताया कि सूचना और दावा सही पाए जाने पर उन जागरूक नागरिकों को जिला प्रशासन द्वारा इनाम दिया जाएगा. इनाम के लिए जागरूक नागरिकों की सूचना की पुष्टि रजिस्ट्रीकरण अधिकारी करेंगे. वहीं मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने की अंतिम तारीख 11 सितंबर तय की गई है. कलेक्टर वंदना वैद्य ने अपील करते हुए कहा कि आम नागरिक भी लोकतंत्र में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए त्रुटि रहित मतदाता सूची में बनाने में अपना योगदान दें.
ये भी पढ़ें - मध्य प्रदेश मौसम अपडेट : मौसम विभाग ने 6 जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश की संभावना