विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2023

शिवपुरी में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर

हादसा जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के कूवत घाटी के पास हुआ. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस मामले को पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है.

शिवपुरी में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर
हादसा इतना भीषड़ था कि शवों को निकालने काफी कठिनाई हुई.
शिवपुरी:

शिवपुरी में शनिवार को कार और ट्रक के बीच भीषण सड़क हादसा हुआ. इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि 3 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज शिवपुरी लाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जयरोग अस्पताल ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया. यह हादसा जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के कूवत घाटी के पास हुआ. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस मामले को पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है.

एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों ने तोड़ा दम

इस दर्दनाक हादसे में ग्वालियर निवासी अग्रवाल परिवार की तीन पीढ़ियों की मौत हुई है. मरने वालों में मां, उसका बेटा और पोता शामिल हैं. सभी लोग ग्वालियर से सिमरनया अपने रिश्तेदारों के पास जा रहे थे. मृतकों की पहचान उमा अग्रवाल, नितेश अग्रवाल और नितेश के 4 वर्षीय बेटे के तौर पर हुई है. वहीं घायलों की पहचान बाबूलाल, घनश्याम और नितेश की 5 वर्षीय बेटी के रूप में हुई है. ये सभी ग्वालियर के किला गेट क्षेत्र के निवासी हैं. हादसे के बाद से पूरे परिवार में मातम का माहौल है. 

ये भी पढ़ें - छुट्टी पर गए इंदौर के सफाईकर्मी, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने संभाला शहर की स्वच्छता का जिम्मा

qtqv8nd

हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

ट्रक से टकराई थी कार

जानकारी के मुताबिक अग्रवाल परिवार वैगनआर कार क्रमांक MP 07 CH 6123 में सवार होकर ग्वालियर से शिवपुरी होते हुए राजस्थान के समरानिया के लिए जा रहा था. रास्ते में सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क निर्माण का काम चल रहा था, जहां सड़क की एक लेन चालू है जबकि एक लेन बंद है. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक HR 69 C 9804 और वैगनआर कार के बीच आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई. टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही 3 लोगों ने दम तोड़ दिया, वहीं 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए.

ये भी पढ़ें - मध्य प्रदेश मौसम अपडेट : मौसम विभाग ने 6 जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश की संभावना

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close