विज्ञापन

MP में अनोखा क्रिकेट: धोती-कुर्ता पहनकर खेल रहे मैच, संस्कृत में कमेंट्री, विजेता को मिलेगा ये इनाम

Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अनोखा क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. यहां शिवाजी नगर स्थित अंकुर खेल ग्राउंड पर खिलाड़ी लोअर टीशर्ट में नहीं बल्कि धोती कुर्ता पहनकर क्रिकेट मैदान में हैं. कमेंट्री भी संस्कृत में हो रही है.

MP में अनोखा क्रिकेट: धोती-कुर्ता पहनकर खेल रहे मैच, संस्कृत में कमेंट्री, विजेता को मिलेगा ये इनाम

Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अनोखा क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. यहां शिवाजी नगर स्थित अंकुर खेल ग्राउंड पर खिलाड़ी लोअर टीशर्ट में नहीं बल्कि धोती कुर्ता पहनकर क्रिकेट मैदान में हैं. कमेंट्री भी संस्कृत में हो रही है. फाइनल मैच जीतने वाली टीम को इक्कीस हज़ार के इनाम के साथ प्रयागराज महाकुंभ में शाही स्नान भी कराया जाएगा.

भोपाल के अंकुर खेल मैदान में क्रिकेट मैच का अलग ही नज़ारा है. यहां सामान्य खिलाड़ी नही बल्कि बटुक और कर्मकांडी ब्राह्मण क्रिकेट खेल रहे हैं. खिलाड़ियों ने लोवर टीशर्ट की जगह धोती कुर्ता पहन रखा है, कमेंट्री हिंदी और अंग्रेजी में नही संस्कृति में हो रही है. इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के अलग अलग जिलों से 19 टीमें हिस्सा ले रही हैं..

दिए जा रहे ये पुरस्कार

इस अनोखे क्रिकेट मैच में जीतने वाली टीम को पुरस्कार भी अलग तरह के दिये जा रहे हैं. मैच जीतने वाली टीम को धार्मिक ग्रन्थ और पुराण पुरस्कार दिए जा रहे हैं, प्लेयर ऑफ़ द मैच को वेद पुरस्कार तौर पर इसके साथ खिलाड़ियों को पंचाग भी दिया जा रहा है. इस आयोजन के पीछे मकसद क्रिकेट के माध्यम से लोगों को संस्कृत और संस्कृति के प्रति जागरूक करना है.

कमेंट्री के लिए बुलाये गए हैं बनारस से शास्त्री

यह प्रदेश की पहली ऐसी प्रतियोगिता है जिमसें कमेंट्री संस्कृत भाषा में हो रही है...जहां क्रिकेट को कण्दूकक्रीड़ा,गेंद को कंदुकम, बाउंस को घातगेन्दु, बैट्समैन को वल्लक: कहकर पुकारते हैं. कमेंट्री के लिए खासतौर पर बनारस से शास्त्री बुलाये गए हैं.

विजेता टीम को प्रयागराज महाकुंभ में शाही स्नान

4-6 जनवरी से शुरू हुई यह क्रिकेट प्रतियोगिता 9 जनवरी तक चलेगी. फाइनल मैच में प्रथम विजेता को 21 हज़ार और दूसरी टीम को 11 हज़ार का पुरस्कार मिलेगा. विजेता टीम को प्रयागराज महाकुंभ में शाही स्नान भी कराया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- अबूझमाड़ के जंगल में भीषण मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, DRG का एक जवान भी हुआ शहीद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close