Naxalites Encounter In Abujhmad: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से एक बड़ी खबर है.यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है. मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर हुए हैं.जबकि DRG का एक जवान शहीद हुआ है.
ऐसे हुई कार्रवाई
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के जंगल में नक्सलियों का डेरा है. इस सूचना के बाद नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी. इन जिलों की फ़ोर्स ने नक्सलियों को घेरा. दोनों और से भीषण मुठभेड़ चली.
हथियार भी बरामद
दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार की शाम से मुठभेड़ हो रही है. 4 नक्सली ढेर हुए हैं. इनके शव को भी बरामद कर लिया है.अब भी रुक-रुक कर गोलीबारी चल रही है. सर्च में AK 47, SLR जैसे आटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ में दंतेवाड़ा DRG के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हुए हैं. मुठभेड़ एवं सर्च अभियान जारी है.अभियान पूरा होने के बाद ज़्यादा जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें अबूझमाड़ के जंगल में 4 जिलों की फ़ोर्स ने नक्सलियों को घेरा, फिर ढेर हो सकते हैं बड़े नक्सली