विज्ञापन

छतरपुर में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन तरुण द्वार गिरने से दबे 4 मजदूर, एक की मौके पर दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. नौगांव में धोर्रा हनुमान मंदिर के पास बन रहा तरुण द्वार अचानक गिर गया, जिससे एक मजदूर की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए.

छतरपुर में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन तरुण द्वार गिरने से दबे 4 मजदूर, एक की मौके पर दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शुक्रवार दोपहर बाद एक दर्दनाक हादसा हो गया. नौगांव में प्रसिद्ध धोर्रा हनुमान मंदिर के पास बन रहे तरुण द्वार के अचानक गिरने से कई लोग चपेट में आ गए.घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान एक मजदूर की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

ऐसे हुआ हादसा

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह मंदिर उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे नौगांव कस्बे में है और इसकी स्थापना एक सदी से भी पहले की बताई जाती है. हादसा दोपहर बाद करीब 4:20 बजे तरुण द्वार का निर्माण कार्य चल रहा था, तभी अचानक उसका एक बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा. मलबे की चपेट में आने से वहां मौजूद मजदूर घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

Latest and Breaking News on NDTV

मृतक और घायलों की पहचान

नौगांव के थाना प्रभारी बाल्मिक चौबे ने बताया कि मृतक मजदूर की पहचान राम मिलन (35) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए मजदूरों — भान प्रताप कुशवाहा (45), धर्मेंद्र अहिरवार और संतोष अहिरवार (दोनों 35) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

थाना प्रभारी ने बताया कि निर्माणाधीन द्वार मंदिर परिसर से कुछ दूरी पर बनाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

वहीं, लोगों का कहना है कि घटना के बाद काफी देर तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच सकी. घायलों को तत्काल इलाज के लिए निजी टैक्सियों से अस्पताल भेजा गया.

ये भी पढ़ें- सीधी में CM से मिलने को चीखती रही बेटी, सुरक्षा कर्मियों ने रोका तो फफक- फफक रोई; मीडिया को बताई अपनी दास्तां

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close