
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे (Indore-Betul National Highway) पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल, चिचोली थाना क्षेत्र के चिरापाटला गांव के पास शुक्रवार को अनियंत्रित कोयले से भरा ट्रक कई वाहनों को टक्कर मारते हुए दुकान में जा घुसा. इस घटना में ट्रक ड्राइवर केबिन में फंस गया था, जिसे गैस कटर से केबिन काटकर निकाला गया
जबतक उसे निकाला, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं, ट्रक की चपेट में आने से दो लोग घायल हुए थे, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया. घटना में ट्रक ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
हाईवे पर दुकानों का भी अतिक्रमण
बैतूल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में अनियंत्रित ट्रक कुछ वाहनों को टक्कर मारकर दुकान में घुस गया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं यह भी तथ्य सामने आए हैं कि इंदौर-बैतूल हाईवे पर लोगों ने अतिक्रमण कर दुकानें संचालित की हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसकी जानकारी संबंधित विभाग को भेजी जा रही है, ताकि हाईवे से अतिक्रमण हटाया जा सके.
ये भी पढ़ें- मऊगंज में अदवा नदी पुल पर बड़ा बस हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी; 40 से ज्यादा यात्री थे सवार