विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2023

भिंड में अनियंत्रित बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्ज़न से ज्यादा यात्री घायल.. 2 गंभीर

मध्यप्रदेश के भिंड में एक बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के हनुमंतपुरा गांव से सवारी लेकर भिंड आ रही बस में सवार 50 लोगो में से करीब दर्ज़न भर लोग जख्मी हो गयें. लोडेड वाहन को ओवरटेक करने में हुआ हादसा

भिंड में अनियंत्रित बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्ज़न से ज्यादा यात्री घायल.. 2 गंभीर
तस्वीर में : दुर्घटनाग्रस्त बस

मध्यप्रदेश के भिंड में एक बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उत्तर प्रदेश के इटावा से सवारी लेकर भिंड आ रही बस में सवार 50 लोगो में से करीब दर्ज़न भर लोग घायल हो गयें. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक लोडेड वाहन को ओवरटेक करने में हुआ हादसा. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने फरार बस चालक पर मामला दर्ज़ कर किया.    

भिंड के नयागांव थाना क्षेत्र के रौरा गांव के पास अनियंत्रित होकर बस सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई, हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है, बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. दरअसल प्राइवेट कंपनी कि एक बस उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के हनुमंतपुरा गांव से सवारी लेकर भिंड आ रही थी। बस में सवार 50 यात्रियों में महिलाएं बच्चे और पुरुष थें. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक हादसे के वक़्त बस की रफ़्तार तेज़ थी, सामने से आ रहे एक लोडेड वाहन को ओवरटेक करते हुए बस आगे बढ़ी और बस के पहिए सड़क से उतरकर मिट्टी में जा फंसे. 

सड़क को पिछले ही दिनों बनाया गया था जिससे आसपास नई मिट्टी होने के कारण बस के सभी पहिए मिट्टी में धंस गए. बस तेज़ रफ़्तार में होने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गयी. यात्रियों की चीख-पुकार पर ग्रामीणों ने तत्काल 108 और पुलिस को सुचना दी, पुलिस मौके पर पहुंच एम्बुलेंस से सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है.घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. नयागांव थाना पुलिस ने फरार बस चालक को दोषी मानते हुए मामला दर्ज कर लिया है.  

ये भी पढ़ें 
स्कूल बस को ऊपनती नदी से पार कराया ड्राइवर ने, गुस्साए कलेक्टर ने DEO-RTO को भेजा नोटिस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close