विज्ञापन

Indore Metro खजराना से बड़ा गणपति तक होगी अंडरग्राउंड! विजयवर्गीय ने माना- ऊपरी लाइन से शहर की सूरत बिगड़ी

इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट को नए मोड़ पर लेकर निर्णय लिया गया है. अब खजराना से लेकर बड़ा गणपति तक की मेट्रो लाइन underground बनेंगी. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्वीकार किया कि ऊपरी लाइन ने शहर की सूरत बिगाड़ी है.

Indore Metro खजराना से बड़ा गणपति तक होगी अंडरग्राउंड! विजयवर्गीय ने माना- ऊपरी लाइन से शहर की सूरत बिगड़ी

Indore Metro 2025 Update: इंदौर के विकास की दिशा में एक बड़ा फैसला लिया गया है. अब शहर की मेट्रो खजराना से बड़ा गणपति तक अंडरग्राउंड चलेगी. ये फैसला विकास कार्यों की समन्वय बैठक में हुआ, जिसमें विभागीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्वीकार किया कि कुछ इलाकों में मेट्रो निर्माण “अनियोजित” तरीके से हुआ, जिससे शहर की सुंदरता पर असर पड़ा. उन्होंने कहा कि अब योजना में सुधार कर नई दिशा दी जाएगी.

समीक्षा बैठक में हुआ बड़ा फैसला

इंदौर में सोमवार को हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शहर की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएं. बैठक में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

ऊपरी लाइन से बिगड़ी सूरत– विजयवर्गीय

बैठक के दौरान मंत्री विजयवर्गीय ने माना कि कुछ हिस्सों में मेट्रो की लाइन जमीन के ऊपर बिछाई गई, जिससे शहर की सूरत बिगड़ गई. उन्होंने कहा कि इस गलती से सबक लेते हुए अब नई योजना में बदलाव किया जाएगा. खजराना से बड़ा गणपति तक की मेट्रो लाइन अंडरग्राउंड बनाने का निर्णय इसी सुधार के तहत लिया गया है.

ये भी पढ़ें- बर्थ डे सेलिब्रेशन के बाद दुष्कर्म! पहले होटल बुलाकर किया प्रपोज, रेप करने के बाद शादी से मुकरा आरोपी

नदियों और टैक्स व्यवस्था पर भी चर्चा

बैठक में सिर्फ मेट्रो प्रोजेक्ट ही नहीं, बल्कि शहर की नदियों और टैक्स व्यवस्था को लेकर भी अहम दिशा-निर्देश दिए गए. मंत्री ने कहा कि इंदौर की नदियों को पुनर्जीवित करने और टैक्स संग्रह प्रणाली को और पारदर्शी बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.

शहर के विकास को मिलेगी नई रफ्तार

अंडरग्राउंड मेट्रो का निर्णय इंदौर शहर के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है. इससे न केवल ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की समस्या कम होगी, बल्कि शहर की खूबसूरती भी बनी रहेगी. प्रशासन का दावा है कि इस नई योजना से इंदौर की स्मार्ट सिटी परियोजना को और मजबूती मिलेगी और शहर का बुनियादी ढांचा आधुनिक स्वरूप लेगा.

ये भी पढ़ें- Railway News: स्पेशल ट्रेन के AC कोच में  दो युवतियां कर रही थी ये बड़ा अपराध, GRP और RPF ने रंगे हाथों दोनों को दबोचा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close