Highway Overtaking Crash: श्योपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. श्योपुर-सवाई माधोपुर नेशनल हाइवे 552 पर देर रात ट्रैक्टर और दो कारों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस भीषण हादसे में 12 लोग घायल हो गए, जिनमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे का कारण हाईवे पर ओवरटेक करना बताया गया है.
यह दुर्घटना सोईकला और रायपुरा गांव के बीच उस समय हुई जब एक वरना कार श्योपुर से पाली की ओर जा रही थी, जबकि बोलेरो कार बूंदी से श्योपुर की तरफ आ रही थी. बताया जा रहा है कि वरना कार के चालक ने ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश की, इसी दौरान सामने से आ रही बोलेरो कार से आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर भी असंतुलित होकर दोनों कारों से जा टकराया और सड़क पर पलट गया.
मौके पर मची अफरातफरी
टक्कर के बाद हाईवे पर अफरातफरी मच गई. दोनों कारों में सवार लोग घायल होकर अंदर फंस गए. उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से कारों के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी.
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को श्योपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि घायलों में एक व्यक्ति की हालत नाजुक है, जिसका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है. हादसे के बाद ट्रैक्टर और दोनों कारों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू किया गया.
ये भी पढ़ें- Bal Diwas 2025: ओम ने 6 साल की उम्र में पियानो सीखा, कोरिया से तय किया मॉरीशस तक का सफर
बीजेपी जिलाध्यक्ष पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी जिलाध्यक्ष शाशांक भूषण भी जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों का हाल जाना और उनके इलाज की व्यवस्था करवाने में सहयोग किया. जिला प्रशासन की टीम ने भी अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सभी घायलों को उचित उपचार दिलाने के निर्देश दिए.
हादसे के बाद सवाल फिर खड़े
इस हादसे ने एक बार फिर से हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. तेज रफ्तार और लापरवाही से ओवरटेक करना आए दिन जानलेवा साबित हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हाइवे पर यातायात नियमों के सख्त पालन और स्पीड कंट्रोल के लिए पुलिस को और कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.
ये भी पढ़ें- 'अधिकारियों के नाम के नींबू काटेंगे...', बीजेपी सांसद का अजीबोगरीब बयान