विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2024

Ujjain: पतंग उड़ाने वाली चाइना डोर से कटा युवक का नाक, बैन के बाद भी धड़ल्ले से बिक रहा मांझा

चाइना मांझा आसानी से न तो कटता है और न ही टूटता है. यही वजह है कि पतंगबाज इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं. इस खतरनाक मांझे से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं.

Ujjain: पतंग उड़ाने वाली चाइना डोर से कटा युवक का नाक, बैन के बाद भी धड़ल्ले से बिक रहा मांझा
सांकेतिक फोटो

Ujjain: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में पतंग उड़ाने वाली चाइना डोर (चाईनीज मांझा) से मंगलवार को एक बाइक सवार का गला कट गया और उसकी जान पर बन आई. घटना में युवक गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया. दरअसल, युवक महाकाल के मंदिर से दर्शन करके वापस लौट रहा था. इस दौरान हरि फाटक ब्रिज के पास कट कर आई पतंग के चायना मांझे में वह उलझ गया और गंभीर रूप घायल हो गया. आनन फानन में युवक को ज़िला अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया. बताया जा रहा है कि यदि मांझा थोड़ी और नीचे होता तो युवक के साथ अनहोनी हो सकती थी. हादसे का शिकार युवक इंदौर का रहने वाला है. 

जानिए कैसे हुई घटना?

इंदौर के हवामहल इलाके का रहने वाला युवक तरुण मंगलवार दोपहर बाइक से महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आया था. युवक के साथ पत्नी व बच्चे भी बाइक पर सवार थे. दर्शन के बाद सभी बाईक से वापस अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान हरी फाटक ब्रिज पर कट कर जा रही पतंग की डोर में तरुण उलझ गया जिससे उसके नाक और गाल कट गए. घायल होने पर उसे साथी तुरंत जिला अस्पताल ले गए और इलाज कराया. 

पतंग उड़ाने वाली चाइना डोर से कटा युवक का नाक

पतंग उड़ाने वाली चाइना डोर से कटा युवक का नाक

ये भी पढ़ें - Hit And Run Law: ड्राइवरों की हड़ताल, पहिए थमें, स्कूलों की छुट्‌टी, सब्जियों के दाम दाेगुने, देखिए वीडियो

मांझा पकड़ने के लिए मुहिम

जानकारी के लिए बता दें कि चाइना मांझा नायलॉन की तार जैसा होता है. यह मांझा आसानी से न तो कटता है और न ही टूटता है. यही वजह है कि पतंगबाज इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं. इस खतरनाक मांझे से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. गंभीर हादसे होने पर प्रशासन ने इस साल भी इसके बेचने समेत इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी. बावजूद इसके पतंगबाज बेख़ौफ़ होकर इसका इस्तमाल कर रहे है. वहीं, दो साल पहले इस मांझे से एक युवती की गला कटने से मौत भी हो चुकी है. 

ये भी पढ़ें - ड्राइवरों की हड़ताल पर बोले पटवारी, कहा-MP में काम चलाऊ व्यवस्था, पहले दिन ही सोती रही सरकार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close