विज्ञापन

पुलिस से बचकर भाग रहे इनामी बदमाश का टूटा पैर, उज्जैन में लंगड़ाते हुए निकाला जुलूस; लगा NSA

उज्जैन पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम अमजद खान है। वह ताजपुर का रहने वाला है और 2024 से डकैती और अवैध हथियार केस में फरार था. पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

पुलिस से बचकर भाग रहे इनामी बदमाश का टूटा पैर, उज्जैन में लंगड़ाते हुए निकाला जुलूस; लगा NSA

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में पुलिस को देख भाग रहा इनामी बदमाश हादसे का शिकार हो गया, जिससे उसका पैर टूट गया. पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया और तलाशी में उसके पास से देशी कट्टा मिला. इलाज के बाद बदमाश का जुलूस भी निकाला गया, जिसे देखने के लिए लोग भी इकट्ठा हो गए थे. बदमाश के खिलाफ रासुका की कार्यवाही भी हुई है.

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस के अनुसार, ताजपुर निवासी अमजद पिता रहीम खान आदतन अपराधी है. 2024 से डकैती और अवैध हथियार केस में फरार होने के बाद एसपी ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. बावजूद उसका सुराग नहीं मिल रहा था. पुलिस को सोमवार शाम अमजद के पिंगलेश्वर मार्ग पर छुपे होने का पता चला तो मौके पर थाना प्रभारी गमर सिंह मंडलोई ने टीम के साथ घेराबंदी की. 

इस दौरान पल्सर बाइक पर सवार अमजद भागने लगा. पुलिस ने भी उसका पीछा किया तो वह बाइक फिसलने से गिर गया. इससे उसके पैर में गंभीर चोट आई. इस दौरान पुलिस ने उसे उठाया और तलाशी ली तो देशी देशी पिस्टल और 1 कारतूस मिला.

इलाज करवाकर जुलूस

घायल अमजद का पहले पुलिस ने इलाज करवाया, फिर क्षेत्र में उसके आतंक को देख लंगड़ाती हालत में ही जुलूस निकाल दिया. मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि अमजद वर्ष 2013 से अपराध कर रहा है. उस पर डकैती, संगठित अपराध, गो तस्करी जैसे 15 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं. गिरफ्तारी बाद उस पर NSA की कार्यवाही की है.

टीम को इनाम

एसपी शर्मा ने बताया कि अमजद को पकड़ने में उथाना प्रभारी नि गमर सिंह मण्डलोई , सउनि संतोष राव, सीताराम भूरिया , प्र आर विनोद व्यास, विनोद ठाकुर, आरक्षक पंकज पाटीदार, यशवंत मीणा, अमर, बिजेन्द्र भारती, आर. रीना की सराहनीय भूमिका रही. टीम को नगद पुरस्कार दिया जाएगा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close