विज्ञापन

बदमाशों से जब्त रिवॉल्वर-तमंचो को गलवाएगी पुलिस, चाकू-तलवारों पर भी चलेगा बुलडोजर

MP News: रिकॉर्ड के मुताबिक मुहिम में करीब 600 पिस्टल, रिवाल्वर, कट्टे,1775 जिंदा कारतूस और 678 बुलेट के खोखे गलवाए जाएंगे. वहीं दर्जनों चाकू,तलवार, त्रिशूल के साथ छरे की तीन पेटियों को बुलडोजर से रौंदकर नष्ट किया जाएगा.

बदमाशों से जब्त रिवॉल्वर-तमंचो को गलवाएगी पुलिस, चाकू-तलवारों पर भी चलेगा बुलडोजर

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस लगातार बदमाशों से बरामद अवैध सामानों को नष्ट करने की मुहिम चला रही है.अभियान के चलते पुलिस अब सालों से थानों के मालखाने में जब्त पिस्टल रिवॉल्वर और कट्टो को  एसिड से गलवाकर और चाकू तलवार को बुलडोजर से कुचलवाकर नष्ट करने की तैयारी कर रही हैं.

पुलिस ने किया था जब्त 

दरअसल प्रदेश के अन्य थानों की तरह जिले के भी सभी थानों के मालखाने बदमाशों से जब्त हथियारों से भरे पड़े हैं. इन हथियारों को पुलिस ने हत्या, बलवा,जानलेवा हमले और दंगों जैसे अपराधों में जब्त किए हैं. इनमें से अधिकांश मामलों में कोर्ट फैसला होने के बाद भी हथियार वहीं रहने से मालखानो की स्थिति खराब हो रही है. इसी को देखते हुए पुलिस ने इन्हें नष्ट करने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था,जिसे स्वीकृति मिल गई है. नतीजतन पुलिस अब इन हथियारों को नष्ट करने की तैयारी करने में जुट गई है.

चाकू तलवारों पर चलेगा बुलडोजर

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक मुहिम में करीब 600 पिस्टल, रिवाल्वर, कट्टे,1775 जिंदा कारतूस और 678 बुलेट के खोखे गलवाए जाएंगे. वहीं दर्जनों चाकू,तलवार, त्रिशूल के साथ छरे की तीन पेटियों को बुलडोजर से रौंदकर नष्ट किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले एसपी प्रदीप शर्मा लाखों रुपए के जब्त मोडिफाई साइलेंसर पर दो बार बुलडोजर चलवाया है और सालों से मालखाने में सड़ रही करीब 80 लाख कीदेशी विदेशी शराब भी बुलडोजर से कुचलवाकर नष्ट कर दी थी.

प्रदेश में यह दूसरा जिला है जहां इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले एसपी शर्मा ने दतिया में रहते हुए भी यह कार्रवाई की थी.

ये भी पढ़ें "PM-CM कार से या पैदल आएं तो देंगे इनाम", आवेदनों को शरीर पर लपेटकर कलेक्टर पहुंच गया युवक, जानें पूरा मामला

1000 केस में जब्त हथियार करेंगे नष्ट

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस किसी वारदात में जब हथियार जब्त करती है, तो वे सबूत बनकर पुलिस की संपत्ति हो जाते हैं. कोर्ट में इन्हीं के दम पर आरोपियों को सजा मिलती है. लेकिन फैसले के बाद ये थानों में पड़े-पड़े कबाड़ बन जाते हैं, जिन्हें संभालना सुरक्षित रखना आसान नहीं होता. ऐसे करीब 1000 केसों में जब्त हथियारों को कोर्ट के आदेश अनुसार नष्ट किया जाएगा. एक दो दिन में कुछ हथियारों को गलवाएंगे तो कुछ को बुलडोजर से कुचलवाएंगे. कार्रवाई का उद्देश्य थानों से कबाड़ हटाना नहीं, बल्कि न्याय के सफर को पूरा कर अपराध खत्म हुआ है.

ये भी पढ़ें ढाबे में खाना खाने के लिए अचानक पहुंच गए CM साय, कहा- ये मुलाकातें मेरे लिए आत्मीयता हैं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close