Ujjain News: मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर मंगलवार को प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर (Nimrat Kaur) पहुंचीं. उन्होंने भस्म आरती दर्शन पश्चात बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर कौर ने कहा दर्शन का अनुभव बयां नहीं कर सकती.
करीब दो घंटे तक
एक्ट्रेस निम्रत कौर मंगलवार को चार बजे महाकाल मंदिर पहुंची. उन्होंने करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर भस्म आरती के दर्शन बाबा की आराधना की, फिर चांदी द्वार से पूजाकर बाबा का आशीर्वाद लिया. बता दें कि कौर ने ऐसे तो कई फिल्मों में भूमिका निभाई है, लेकिन उन्हें द लंचबॉक्स, एयरलिफ्ट, फैमिली मैन, स्काई फोर्स जैसी फिल्मों की वजह से पहचाना जाता हैं. हाल ही में सजनी शिंदे का वायरल वीडियो काफी चर्चित रही हैं. कौर का मंदिर के सहायक प्रशासक एसएन सैनी ने उनका सम्मान किया गया. आज के समय निमृत बॉलीवुड का वो नाम है, जिन्होंने आउटसाइडर होते हुए फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग जगह बनाई है. वैसे तो निमृत ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. निमृत एक समय पर जानी-मानी मॉडल भी रही हैं.
अनुभव बयां नहीं कर सकती
दर्शन के समय एक्ट्रेस कौर ने कहा कि बाबा के दर्शन कर उन्हें काफी अच्छा लगा यहां जो अनुभूति हुई उसे बयां नहीं कर पा रही. उन्होंने महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं की भी तारीफ की. बाबा के दर्शन के लिए लगातार बालीवुड, टॉलीवुड के ख्यात एक्टर एक्ट्रेस, क्रिकेट खिलाड़ी, उद्योगपति ओर राजनीत आ रहे है. महाकाल बाबा के दर्शन करने के लिए काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का आना-जाना लगा रहता है. निम्रत कौर से पहले भी गोविंदा, हेमा मालिनी, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, वाणी कपूर, नुसरत भरूचा जैसे तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज आ चुके हैं. कोई भी प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज एक बार महाकाल बाबा के दर पर माथा टेकने जरूर आता है.
यह भी पढ़ें : Gaurav Gera Exclusive: 'धुरंधर की शूटिंग के वक्त माहौल काफी सीरियस था, जब बीच में थोड़ा..'