विज्ञापन

मंगलनाथ मंदिर के गर्भगृह में पुजारियों ने अवैध तरीके से लगवाए CCTV कैमरे, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

MP News: मंदिर में चल रही कई धांधलियों को लेकर यहां कर्मकांड करवाने वाले पंडितों में खासा रोष है, लेकिन मुख्य महंत पूर्व विधायक होने के साथ सत्ता पक्ष से जुड़े हैं. इसलिए कोई खुलकर कुछ बोलने की हिम्मत नहीं कर सका.

मंगलनाथ मंदिर के गर्भगृह में पुजारियों ने अवैध तरीके से लगवाए CCTV कैमरे, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर भले ही शासकीय है, लेकिन इस पर कुछ पुजारियों ने अघोषित कर रखा है. हालात यह हैं कि पुजारी ने गर्भगृह में सीसीटीवी कैमरे लगवाकर उससे नजर रख रहे हैं. पता चलने पर एनडीटीवी की टीम ने खोजबीन की तो जो जानकारी सामने आई वह काफी चौंकाने वाली है. 

ये है मान्यता

दरअसल मंगलगृह की उत्पत्ति स्थल प्राचीन मंगलनाथ मंदिर माना जाता है. इसलिए मान्यता है कि जिसकी कुंडली मे मंगल दोष होता हैं वह यहां भात पूजा करता है तो उसकी कुंडली से दोष खत्म हो जाता है. यही वजह हैं कि इस मंदिर में प्रतिदिन करीब 10 हजार श्रद्धालु पहुंचते हैं. कई श्रद्धालु भात पूजा कर पुजारियों को अच्छी दक्षिणा भी देते हैं. खासकर मंगलवार को भात पूजा कराने के लिए देश विदेश से लोग यहां आते हैं.

पुजारी ने किया स्वीकार

इसीलिए एक ही परिवार के पांच पुजारी सीसीटीवी कैमरे लगाकर मोबाइल से उस पर नजर रखते हैं. यह पता चलने पर एनडीटीवी की टीम मंगलनाथ पहुंच. यहां पुजारी जितेंद भारती ने मंदिर का महत्व बताने के साथ गर्भगृह में सीसीटीवी कैमरा लगाना स्वीकार किया. बताया कि कैमरे से महंत राजेंद्र भारती, नरेंद्र भारती, ओम भारती, गणेश भारती और वे स्वयं गर्भगृह में नजर रखते है.

प्रशासक के पत्र पर कार्रवाई नहीं

खास बात यह है कि प्रशासन ने मंदिर परिसर के साथ गर्भगृह में पहले से कैमरे लगा रखे हैं. अधिकारी इन कैमरों से व्यवस्थाओं पर नज़र रखते है, लेकिन पुजारियों ने अवैध रूप से गर्भगृह में सिर्फ खुद के लिए कैमरा लगाया तो मंदिर प्रशासक केके पाठक ने आपत्ति लेते हुए 20 दिन पहले अधिकारियों को पत्र लिख दिया. बावजूद जिम्मेदारों ने कोई कार्रवाई नहीं की.

मंदिर में चल रही कई धांधलियों को लेकर यहां कर्मकांड करवाने वाले पंडितों में खासा रोष है, लेकिन मुख्य महंत पूर्व विधायक होने के साथ सत्ता पक्ष से जुड़े हैं. इसलिए कोई खुलकर कुछ बोलने की हिम्मत नहीं कर सका. सिर्फ एक शासकीय पुजारी अर्पित दूबे ने अवैध निर्माण के संबंध में बताया.

कैमरा हटाने की कार्रवाई

इस संबंध में मंगलनाथ मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष और एसडीएम एल एन गर्ग ने माना कि कैमरों का नियंत्रण सिर्फ प्रशासन के पास होना चाहिए.  प्रशासक ने मंदिर के गर्भगृह में पुजारियों द्वारा कैमरा लगाने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन अब जल्दी इसे हटवाने के कार्रवाई करेंगे. हालांकि यह नहीं बता पाए कि अब तक कैमरा क्यों नहीं हटाए और जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई करेंगे.

ये भी पढ़ें जबलपुर में डॉक्टर पर चाकू से हमला, महिला के वेश में पहुंचा था हमलावर, सूचना के डेढ़ घंटे के बाद पहुंची पुलिस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close