MP Street Dog Attack: आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. बुधवार के बाद आज गुरुवार को भी सुनवाई जारी है.जस्टिस विक्रमनाथ, जस्टिस एनवी अंजारिया और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच इस मामले में डाग लवर्स, कुत्तो काटने के शिकार लोगों और एनिमल राइट एक्टिविस्ट की ओर से पेश वकीलों की दलीलें विस्तार से सुन रही है. ऐसे में सबसे बड़ सवाल यही है कि आखिर कुत्तों का क्या होगा. इस बीच मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर में एक स्ट्रीट डॉग ने 40 लोगों को अपना शिकार बना लिया. इससे इलाके में हड़कंप मच गया, आनन फानन में नगर पालिका ने कुत्ते को पकड़ा तो उसकी मौत हो गई. यह कुत्ता पागल बताया जा रहा है, ऐसे में जो लोग इसका शिकार हुए हैं, वे दहशत में हैं.
सात दिन में 80 लोग शिकार, वैसे आंकड़ा 230
महिदपुर मेडिकल ऑफिसर डॉ. एमएस रामपुरे ने NDTV से बात करते हुए बताया कि करीब 40 लोग डॉग बाइट का शिकार होकर अस्पताल आए थे. सभी का उचित उपचार किया गया है. हैरान की बात यह है कि इससे पहले पूर्व जूनी कोर्ट क्षेत्र में भी एक पागल कुत्ते ने आधा दर्जन लोगों को अपना शिकार बनाया था. वहीं, अस्पताल के पिछले रिकॉर्ड के अनुसार सात दिनों में लगभग 80 लोग डॉग बाइट का शिकार होकर अस्पताल पहुंचे हैं. पिछले साल दिसंबर से अब तक तक की बात करें तो यह आंकड़ा 230 से अधिक है. यह आंकड़ा डराने वाला है.
आवारा कुत्ते की मौत, लोग बोले- झुंड में घूम रहे
अब जानिए, सुप्रीम कोर्ट में क्या चल रहा?
कुत्ता किस मूड में है, कैसे पहचाने?
बीते दिन बुधवार को करीब ढाई घंटे तक सुनवाई हुई थी. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कुत्तों की सड़कों पर मौजूदगी और लोगों के काटने पर गंभीर चिंता जताई थी. कोर्ट ने कहा था कि आम लोगों को कुत्तों के कारण आखिर कब तक परेशानी झेलनी होगी. हमें इलाज की जगह, इसकी रोकथाम पर अधिक ध्यान देना चाहिए. कुत्तों से हादसों का भी खतरा होता है, इसकी पहचान कैसे कर सकते हैं कि सुबह-सुबह कुत्ता किस मूड में है.
चूहों की आबादी बढ़ जाएगी