विज्ञापन

स्ट्रीट डॉग पर 'सुप्रीम' सुनवाई के बीच उज्जैन में पागल कुत्ते ने 40 लोगों को काटा, पकड़े जाने के कुछ देर बाद मौत

Ujjain Street Dog Attack: सुप्रीम कोर्ट में आवारा कुत्तों को लेकर हो रही सुनवाई के बीच मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक पागल कुत्ते ने 40 लोगों को काट लिया. नगर पालिका ने कुत्ते को पकड़ लिया, लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. अस्पताल के रिकॉर्ड के मुताबिक सात दिन में 80 और दिसंबर से अब तक 230 से ज्यादा डॉग बाइट के केस सामने आए हैं.

स्ट्रीट डॉग पर 'सुप्रीम' सुनवाई के बीच उज्जैन में पागल कुत्ते ने 40 लोगों को काटा, पकड़े जाने के कुछ देर बाद मौत
Mahidpur Dog Attack: पागल कुत्ते ने 40 लोगों को काटा. (फाइल फोटो)

MP Street Dog Attack: आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. बुधवार के बाद आज गुरुवार को भी सुनवाई जारी है.जस्टिस विक्रमनाथ, जस्टिस एनवी अंजारिया और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच इस मामले में डाग लवर्स, कुत्तो काटने के शिकार लोगों और एनिमल राइट एक्टिविस्ट की ओर से पेश वकीलों की दलीलें विस्तार से सुन रही है. ऐसे में सबसे बड़ सवाल यही है कि आखिर कुत्तों का क्या होगा. इस बीच मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर में एक स्ट्रीट डॉग ने 40 लोगों को अपना शिकार बना लिया. इससे इलाके में हड़कंप मच गया, आनन फानन में नगर पालिका ने कुत्ते को पकड़ा तो उसकी मौत हो गई. यह कुत्ता पागल बताया जा रहा है, ऐसे में जो लोग इसका शिकार हुए हैं, वे दहशत में हैं. 

जानकारी के अनुसार, उज्जैन शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर महिदपुर स्थित टेंशन चौराहा, कीर्तनिया बाखल और आसपास के क्षेत्र में बुधवार को स्ट्रीट डॉग ने एक के बाद एक राहगीर पर हमला कर उन्हें काट लिया. सूचना मिलते ही नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक 40 लोग डॉग बाइट का शिकार होकर अस्पताल पहुंच चुके थे. रात को स्वच्छता निरीक्षक उमेश दावरे की टीम ने उस कुत्ते को पकड़ लिया, लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. 

सात दिन में 80 लोग शिकार, वैसे आंकड़ा 230 

महिदपुर मेडिकल ऑफिसर डॉ. एमएस रामपुरे ने NDTV से बात करते हुए बताया कि करीब 40 लोग डॉग बाइट का शिकार होकर अस्पताल आए थे. सभी का उचित उपचार किया गया है. हैरान की बात यह है कि इससे पहले पूर्व जूनी कोर्ट क्षेत्र में भी एक पागल कुत्ते ने आधा दर्जन लोगों को अपना शिकार बनाया था. वहीं, अस्पताल के पिछले रिकॉर्ड के अनुसार सात दिनों में लगभग 80 लोग डॉग बाइट का शिकार होकर अस्पताल पहुंचे हैं. पिछले साल दिसंबर से अब तक तक की बात करें तो यह आंकड़ा 230 से अधिक है. यह आंकड़ा डराने वाला है. 

काले हिरण... जिन्हें पूजता है बिश्नोई समाज, उनका सागर में शिकार, डॉ. खान समेत तीन जेल में, पर खुलासा नहीं, जानें मामला

आवारा कुत्ते की मौत, लोग बोले- झुंड में घूम रहे 

महिदपुर नगर पालिका सीएमओ राजा यादव ने बताया कि पागल कुत्ते द्वारा लोगों को काटने की सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा था. रात में कुत्ते को पकड़ा गया, लेकिन उनकी मौत हो गई. उधर, लोगों का कहना है कि महिदपुर में कुत्तों के झुंड घूम रहे हैं, इससे आए दिन डॉग बाइट के मामले सामने आ रहे हैं. छोटे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को कत्तों से सबसे ज्यादा खतरा रहता है. आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर नगर पालिका और संबंधित विभागों को सख्त कदम उठाने चाहिए. 

अब जानिए, सुप्रीम कोर्ट में क्या चल रहा?

कुत्ता किस मूड में है, कैसे पहचाने?

बीते दिन बुधवार को करीब ढाई घंटे तक सुनवाई हुई थी. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कुत्तों की सड़कों पर मौजूदगी और लोगों के काटने पर गंभीर चिंता जताई थी. कोर्ट ने कहा था कि आम लोगों को कुत्तों के कारण आखिर कब तक परेशानी झेलनी होगी. हमें इलाज की जगह, इसकी रोकथाम पर अधिक ध्यान देना चाहिए. कुत्तों से हादसों का भी खतरा होता है, इसकी पहचान कैसे कर सकते हैं कि सुबह-सुबह कुत्ता किस मूड में है.  

MP में पानी दूषित... हवा जहरीली, भोपाल-इंदौर समेत आठ शहर नॉन-अटेनमेंट सिटी, NGT ने सरकार से मांगी रिपोर्ट, क्या कहा?

चूहों की आबादी बढ़ जाएगी

आठ जनवरी गुरुवार को भी सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर सुनवाई हो रही है. इस दौरान वकीलों की ओर से तरह-तरह की दलीलें दी जा रही हैं. कुत्तों के पक्ष में दिलचस्प या फिर अजीब दलील देते हुए वरिष्ठ वकील सीयू सिंह ने कहा कि कुत्तों को अचानक हटाने से चूहों की आबादी बढ़ जाती है. चूहे बीमारी फैलाने वाले होते हैं, कुत्ते संतुलन बनाने का काम भी करते हैं. इस पर जस्टिस मेहता ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा कि ऐसा है तो हमें बिल्लियों को ज्यादा बढ़ावा देना चाहिए क्योंकि वे चूहों की दुश्मन हैं.  

कागज के टुकड़े से हत्या का खुलासा, स्निफर डॉग पहुंचा 'बादाम' के ठिकाने, 50 बीघा जमीन के लिए बुजुर्ग का भतीजे-नाती ने काटा था गला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close