Dantewada 63 Naxalites surrender: छ्त्तीसगढ़ (Chhattisgarh Naxal) के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक बार फिर नक्सलियों का बड़ा सरेंडर होने (Naxalites Surrender) वाला है. यहां बड़ी संख्या में नक्सली पुलिस के सामने हथियार डालने वाले हैं. दरअसल, यहां एक साथ 63 नक्सली सरेंडर करने पहुंचे हैं. थोड़ी देर में दंतेवाड़ा पुलिस प्रेस कांफ्रेंस में इसका खुलासा करेंगे.
लगातार चल रहा है सरेंडर का सिलसिला
दरअसल, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का सरेंडर लगातार जारी है. दो दिन पहले नक्सल प्रभावित सुकमा में पुलिस के सामने कुल 26 हार्ड कोर नक्सलियों ने सरेंडर किया था. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 7 महिला नक्सली भी शामिल थी. सरेंडर करने वाले 26 नक्सलियों पर 64 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इससे पहले दंतेवाड़ा में 35 से अधिक नक्सलियों ने एसपी के सामने सरेंडर किया था. आज शुक्रवार, 9 जनवरी को एक बार फिर दंतेवाड़ा में बड़ा सरेंडर होने जा रहा है. यहां 63 नक्सली पुलिस के सामने सरेंडर कर रहे हैं.
दंतेवाड़ा में सरेंडर करने पहुंचे 63 नक्सली#Naxali #Chhattisgarh pic.twitter.com/Wm7Jm6Rsx3
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) January 9, 2026
दंतेवाड़ा में 63 नक्सली सरेंडर करने पहुंचे
जानकारी के मुताबिक, सरेंडर करने वाले सभी 63 नक्सली दंतेवाड़ा पुलिस के पास पहुंच गए हैं. थोड़ी ही देर में दंतेवाड़ा पुलिस प्रेस कांफ्रेंस में इन सभी नक्सलियों के नामों का खुलासा करेंगे. छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति का फायदा उठाते हुए पुनर्वास से पुनर्जीवन अभियान के तहत 63 नक्सली हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होंगे.
नक्सल संगठन की टूटी कमर
बता दें कि छत्तीसगढ़ में साल 2025 में लगातार ऑपरेशन चलाए गए, कई मुठभेड़ हुए और कई सरेंडर हुए. वहीं कई बड़े नक्सलियों के सरेंडर के बाद अब संगठन की कमर टूट गई है. ऐसे में अब नक्सली हथियार डाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: