Ujjain News Today : उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. सोमवार सुबह एक युवक ने मंदिर के गर्भगृह में घुसकर शिवलिंग को छू लिया. ये घटना तब हुई जब गर्भगृह में आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित है. इस घटना के बाद मंदिर प्रशासन समेत सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहे हैं. जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 8:24 बजे मंदिर के गर्भगृह में पुजारी पूजा कर रहे थे. इसी दौरान दर्शन के लिए आए एक महामंडलेश्वर गर्भगृह से बाहर निकले. उनके साथ आया एक ट्रैक सूट पहने युवक अचानक गर्भगृह में प्रवेश कर गया. पुजारी कुछ समझ पाते, इससे पहले युवक ने शिवलिंग को नमन किया और उसे छू लिया. ये देखकर पुजारियों ने तुरंत उसे पकड़कर बाहर निकाला और मंदिर प्रशासन को इसकी जानकारी दी.
प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखने के बाद मंदिर प्रशासक अनुकूल जैन ने तुरंत एक्शन लिया. उन्होंने गर्भगृह निरीक्षक कमल जोशी और नंदी हॉल प्रभारी प्रहलाद भास्कर को लापरवाही के लिए नोटिस जारी किया. साथ ही सुरक्षा में तैनात क्रिस्टल कंपनी के दो गार्ड्स, सोहन डाबी और अंकित को सेवा से बर्खास्त करने का निर्देश दिया.
देखें वीडियो
ये भी पढ़ें :
• शिप्रा नदी पर उमड़ा आस्था का सैलाब ! उज्जैन के कलेक्टर और SP ने भी लगाई डुबकी
• अगले कुंभ के लिए CM ने अभी से किया बड़ा ऐलान, जानें - उज्जैन को दी क्या बड़ी सौगात
• MP के 3 गांवों के बदलेंगे नाम ! 'मौलाना' अब कहलाएगा विक्रम नगर, CM मोहन का ऐलान
पहले भी हो चुकी हैं लापरवाहियां
महाकाल मंदिर में सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन कोई नई बात नहीं है. मंदिर में कैमरा, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स प्रतिबंधित हैं लेकिन उनका इस्तेमाल खुलेआम होता है. होली के दौरान केमिकल युक्त गुलाल लेकर लोग मंदिर पहुंचे थे. गर्भगृह में खेली गई होली से आग लग गई थी, जिसमें एक पुजारी की मौत हो गई और कई घायल हुए थे... और अब अचानक से एक शख्स मंदिर के गर्भगृह में घुस गया. इससे तो ऐसा प्रतीत होता है कि मंदिर प्रशासन ने कोई कड़ा सबक अब तक भी नहीं लिया है. ऐसे में सुरक्षा में चूक होना बेहद गंभीर मामला है.