
Ganesh Puja 2025: मध्यप्रदेश के उज्जैन में गणेश उत्सव दर्जनों स्थानों पर हो रहा है, लेकिन आयोजन के अंतिम समय में सबसे अधिक चर्चाओं में पटनी बाजार में विराजित गणेश जी हैं. वजह यहां मंच को दुकान और गणेश जी को करीब साढ़े तीन करोड़ के जेवरात से व्यापारी के रूप में सजाया गया है. यही वजह है कि यहां सुरक्षा के लिए भारी इंतजाम किए गए हैं.
हर दिन किया जाता है श्रृंगार
पटनी बाजार में सर्राफा यूथ फेडरेशन के 100 व्यापारियों ने इस वर्ष भी गजानंद ट्रेडिंग कंपनी के नाम से मंच बनाकर गणेश जी विराजित किए हैं. यहां गणेश जी का हर दिन अधिक राशि के जेवरात से श्रृंगार किया जाता हैं. इसी कड़ी में गुरूवार रात साढ़े तीन करोड़ की ज्वेलरी से गणेश जी को व्यापारी और मंच को दुकान के रूप में सजाया गया. जिससे देख दर्शनार्थी मंत्र मुग्ध हो गए. बता दें कि यहां पर करीब 19 साल से गणेश जी विराजित किए जा रहे हैं और गत वर्ष व्यापारियों ने 11 लाख रुपए के नोट लगाकर गणेश के पंडाल सजाया था.
व्यापारियों ने अर्पित की
यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष प्रशांत सोनी ने बताया कि जहां गणेश जी को विराजित किया है वह गजानंद ट्रेडिंग कंपनी थी. गणेश जी साहूकार स्वरूप में नोट गिनने की मशीन, बही खाता, तोल कांटा और लैपटॉप केलकुलेटर लेकर विराजित किए हैं. यह स्वरूप इसलिए किया कि भगवान समझे कि टेरिफ और सोने के भाव में रोजाना हो रहा उतर चढ़ाव से व्यापार करने में कितनी दिक्कत हो रही है. खास बात यह है कि यहां के शृंगार को देखते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव भी दर्शन करने पहुंचे थे.
कैमरे की नजर में भगवान
प्रशांत सोनी ने बताया कि कीमती आभूषण की सुरक्षा के लिए पंडाल में दो ओर बाहर 17 कैमरे लगाए हैं. दो सशस्त्र सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए ओर दो थानों की पुलिस भी मौजूद रहती है. इस पंडाल में मनोज गुप्ता,आनंद गर्ग,अशोक सोनी,मानव गर्ग,बंटी सोनी,मनोज नागर,अभिसार जवेरी, पुनीत जवेरी,पिंटू नीमा सुरक्षा सहित अन्य जिम्मा संभाला है.
भगवान के श्रृंगार और पंडाल के लिए बड़ी संख्या में व्यापारियों ने करीब साढ़े तीन करोड़ के सोने के हार, कड़े,कान की बाली चेन सहित अन्य आभूषण अर्पित किए. रात को शयन आरती के बाद सभी ज्वेलरी निकाल कर अपने पास रख लेते हैं. गणेश के विसर्जन के बाद सभी को आभूषण वापस लौटा दिए जाएंगे.
ये भी पढे़ं बीमारी ने छीनी आंखों की रोशनी, अब बच्चों के जीवन में उजियारा फैला रहे सीहोर के ये शिक्षक
ये भी पढे़ं 3 साल की झानवी ने बना दिए दो वर्ल्ड रिकॉर्ड , 2 मिनट 40 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ कर रचा इतिहास