
Highway in Madhya Pradesh: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उज्जैन में 25 हजार करोड़ रुपये से 134 किलोमीटर लंबे उज्जैन-झालावाड़ फोरलेन हाईवे (Ujjain-Jhalawar Fourlane Highway) बनाने का ऐलान किया है. फोरलेन बनने के बाद आगर-मालवा जिले को इसका फायदा पहुंचेगा. लंबे समय से आगर, सुसनेर क्षेत्र के लोग राजस्थान से सीधे जुड़ने वाली उज्जैन-झालावाड़ सड़क को फोरलेन किए जाने की मांग कर रहे थे.
नितिन गडकरी की घोषणा के बाद जिले के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई, क्योंकि वर्ष 2028 में आयोजित होने वाले सिंहस्थ (उज्जैन कुंभ) में आने वाले लोगों को सहूलियत होगी. क्योंकि, झालावाड़ से उज्जैन तक की यात्रा सुगम हो जाएगी. वहीं. महाकाल मंदिर से मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित बगलामुखी मंदिर तक सीधा आवागमन हो जाएगा.
चार संसदीय क्षेत्र जुड़ेंगे
गौरतलब है कि उज्जैन से झालावाड़ को जोड़ने वाली सड़क से चार संसदीय क्षेत्र सीधे-सीधे जुड़े जाएंगे. इनमें से तीन संसदीय क्षेत्र उज्जैन, देवास व राजगढ और झालावाड़ से भाजपा के सांसद निर्वाचित होते आ रहे है. उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने इस सड़क मार्ग को फोरलेन किए जाने की मांग को लेकर कई बार संसद में आवाज उठाई.
लोग करते रहे मांग
नतीजे में प्रारंभिक रूप से उज्जैन से लेकर घोंसला तक का मार्ग फोरलेन सड़क में तब्दील हो गया. मगर घोंसला से झालावाड़ से जोड़ने वाली सड़क का हिस्सा यथावत टू लेन ही है. इलाके के लोग अपेक्षाएं और उम्मीदों के साथ अपनी मांग पर कायम रहे और बार-बार क्षेत्रिय नेताओं से निर्माण की मांग की.
सीएम मोहन यादव ने भी दिया था था आश्वासन
मुख्यमंत्री मोहन यादव आगर मालवा जिले के सुसनेर क्षेत्र में तीन बार अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करने आए और हर बार सीएम यादव ने लोगों को उज्जैन-झालावाड़ रोड़ को फोरलेन के साथ ही रेल मार्ग से जोड़ने का आश्वासन दिया. सीएम ने क्षेत्र की इस बड़ी मांग को केंद्र के सामने भी रखा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को उज्जैन-झालावाड़ फोरलेन सड़क की घोषणा कर दी.
ये भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया का अनोखा अंदाज, मंच पर महिला के बैग से निकलवाया गुटखा और फिर...
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यादव की मांग पर यह घोषणा की है. गडकरी ने प्रसिद्ध शक्ति पीठ पीतांबरा मां बगुलामुखी मंदिर को भी इस इस फोरलेन सड़क योजना से लाभ दिए जाने की बात कही.