विज्ञापन

शिकायतों की माला पहन जमीन पर लोट लगाते हुए जनसुनवाई में पहुंचा बुजुर्ग, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश 

MP News: पीड़ित ने बताया कि वह अब तक 50 से ज्यादा शिकायतें कर चुका है. लेकिन निराकरण नहीं हुआ. ऐसे में परेशान होकर यह कदम उठाना पड़ा. 

शिकायतों की माला पहन जमीन पर लोट लगाते हुए जनसुनवाई में पहुंचा बुजुर्ग, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश 

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक बुजुर्ग अनोखे तरीके से मंगलवार को जनसुनवाई में शिकायत करने पहुंचा. वह उसकी जमीन के नक्शे में हेरफेर करने की शिकायतों की माला पहनकर जमीन पर लौट लगाते हुए कलेक्टर रोशन कुमार सिंह के पास पहुंचा. बुजुर्ग की शिकायत को देख कलेक्टर ने तुरंत जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

शहर से 55 km दूर बड़नगर तहसील के गांव शेखपुर निवासी 58 वर्षीय उस्मान अल्लानूर शिकायतों के पुलिंदा से बनी माला को गले में लटकाकर मंगलवार को प्रशासनिक संकुल पहुंचे. यहां वह गेट से जमीन पर लोट लगाते हुए जन सुनवाई कक्ष तक पहुंचे,लेकिन जनसुनवाई खत्म हो चुकी थी. इसी बीच कलेक्टर सिंह को अल्लानूर की जानकारी मिली तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए अल्लानूर को एसडीएम पवन बरिया के पास भेजा और कार्रवाई के आदेश दिए. मामले में एसडीएम बरिया ने बताया की बुजुर्ग की शिकायत सुनकर बड़नगर में अधिकारियों को निष्पक्ष कार्रवाई करने के लिए कहा है.

पीड़ित अल्लानूर बताया कि उसकी 10 बीघा जमीन है, लेकिन वर्ष 2021-22 में वकील नासिर खान ने कागजों में हेरफेर कर जमीन नामांतरण कर उसके नाम करवा ली. इस पर वह करीब तीन साल पहले से पटवारी, तहसीलदार,एसडीएम और थाने में शिकायत कर रहा है. अब तक करीब 50 शिकायत कर चुका हूं.

क्यों आना पड़ा इस तरह 

अल्लानूर ने कहा उसके द्वारा की गई शिकायतों पर तो कार्रवाई नहीं हुई उल्टे अपने ही खेत के बबूल का पेड़ काटने पर नासीर ने चोरी का केस दर्ज करवा दिया. मजबूरन अब तक की शिकायतों की माला पहन कर लोट लगाते हुए सुनवाई के लिए आना पड़ा. अब भी न्याय नहीं मिला तो मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा.

ये भी पढ़ें आज किसानों के खातों में आएगी PM सम्मान निधि की 21वीं किस्त, राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होने CG आएंगे शिवराज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close