मध्य प्रदेश के उज्जैन में पहली बार गणतंत्र दिवस का मुख्य आयोजन शिप्रा नदी किनारे कार्तिक मेला ग्राउंड पर किया गया. यहां सोमवार सुबह 77वें गणतंत्र दिवस पर सीएम डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में झंडावंदन कर जय महाकाल से संबोधन शुरू किया. 76 साल बाद आयोजन स्थल बदलने की वजह सिंहस्थ क्षेत्र को हाईलाइट करना है.

बड़नगर रोड पर कार्तिक मेला ग्राउंड स्थित कार्यक्रम स्थल पर सीएम डॉ. मोहन यादव सुबह 8:55 पहुंचे और 9 बजे राष्ट्र ध्वज फहराया. उसके बाद सीएम ने तीन रंग के गुब्बारे छोड़े. इस दौरान राष्ट्रीय धुन के बाद भारत माता की जयकारे लगाए. फिर सीएम ने जीप की सवार हुए परेड की सलामी ली.
भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के मंगल अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 26, 2026
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में आज संपूर्ण विश्व में भारत की गरिमा बढ़ रही है।#RepublicDay pic.twitter.com/5WsSDjZLM5

इसेक बाद मुख्यमंत्री ने जय महाकाल का जयकारा लगाकर संबोधन शुरू किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के नाम उपलब्धियां बताई. फिर पुलिस, एनसीसी, होमगार्ड सहित सभी दलों ने परेड कर सलामी दी. इस दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले विभिन्न विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और अन्य को सीएम ने पुरस्कृत किया.

इसलिए सीएम ने बदला आयोजन स्थल
दरअसल, 1950 से 15 अगस्त और 26 जनवरी को दशहरा मैदान पर झंडावंदन का मुख्य आयोजन हो रहा था, लेकिन सीएम यादव की मंशा बड़नगर रोड पर सिंहस्थ मेला क्षेत्र को हाईलाइट करना है. इसीलिए सीएम के आदेशानुसार 77वें गणतंत्र दिवस पर झंडावंदन कार्तिक मेला ग्राउंड पर किया गया. साथ ही अब सभी आयोजन यहीं करना तय किया गया.
LIVE: कार्तिक मेला मैदान, उज्जैन में आयोजित 'गणतंत्र दिवस समारोह'#RepublicDay https://t.co/1nQYQpGxyT
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 26, 2026
डॉग स्क्वाड के करतब से रोमांच
झंडावंदन के बाद खिलाड़ियों ने पीटी, मलखंब की प्रस्तुतियां दी. इस बार समारोह में पुलिस ने विशेष रुप से प्रशिक्षित किए 12 स्पेशल डॉग स्क्वाड का करतब दिखाया. कार्यक्रम में विभागों ने झांकियों का प्रदर्शन किया.

इन विभागों की झांकियां प्रदर्शित
आयोजन में सांदीपनि महाराजवाड़ा स्कूल क्रमांक-3 के विद्यार्थी प्यारो लागे रे म्हारो मालवो... के साथ मालवा गाथा पर आधारित प्रस्तुति के साथ उज्जैन विकास प्राधिकरण की तीन झांकियां शामिल हुईं, जिसमें सिंहस्थ को लेकर उज्जैन में बनने वाले अलग-अलग द्वार, सिंहस्थ के विकास कार्य, शिप्रा तट स्थित घाटों और मंदिरों के निर्माण एवं जीर्णोद्धार, सड़क और हाई-वे सहित विकास पर आधारित झांकियां रही.
ये भी पढ़ें- Republic Day 2026: CM मोहन यादव ने उज्जैन में फहराया तिरंगा, गणतंत्र दिवस की दी बधाई