
Lovebirds Caught: मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने एक प्रेमी और प्रेमिका को पकड़ने में सफलता पाई है, जो गाड़ी चुराने की वारदात को मिलकर अंजाम देते थे. गिरफ्तार दोनों लवबर्ड्स कथित रूप से लिव इन में रहते हैं और अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए पिछले एक साल से वाहन चुरा रहे थे. पुलिस ने उनके पास से तीन वाहन भी बरामद किए है.
Scholarship Scam: इसलिए आपके खाते में नहीं आती स्कॉलरशिप? MP में सामने आया 76.25 लाख रुपए का छात्रवृत्ति घोटाला
सीसीटीवी में प्रेमी संग वाहन चुराते पकड़ी गई महिला
नीलगंगा पुलिस के मुताबिक क्षेत्र से एक एक्टिवा चोरी होने पर सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो एक महिला युवक के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देते दिखी. पुलिस ने बताया कि मामले की खोजबीन की गई तो युवक की शिनाख्त हो गई. पीपलीनाका क्षेत्र निवासी प्रेमी लक्की चौहान प्रेमिका भमूरी के साथ वाहन रेकी करने के बाद वाहन को चुराता था.
1 साल से रेकी कर वाहन चुरा रहे थे दोनों प्रेमी-प्रेमिका
रिपोर्ट के मुताबिक दोनों प्रेमी-प्रेमिका करीब एक साल से वाहन चोरी कर रहे थे. उनके द्वारा चोरी की गई बाइक सहित तीन गाड़ी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं, चोरी किए दो वाहनों की नंबर प्लेट भी जब्त किया है. दोनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया. प्रेमी लक्की पर जीवाजीगंज थाने में पहले भी चोरी के 5 मामले दर्ज हैं.
PM आवास योजना के तहत बनने थे 6,379 मकान, जमीन पर सिर्फ 1,459, कहां गुम हो गए 4920 मकान?
शक न हो इसीलिए शातिर महिला खुद करती थी चोरी
पूछताछ में आरोपी लक्की ने कबूला कि वह क्षेत्र की ही भमूरी के साथ लिव इन में रहता है. भमूरी को नई गाड़ियों पर घूमने का शौक होने के कारण सूने स्थानों पर खड़ी गाड़ियों की रेकी करती थी. फिर एक साथी को साथ ले जाते, उसे अपनी गाड़ी देकर दूसरी गाड़ी चुरा लेते. किसी को शक न हो, इसलिए शातिर महिला भमूरी गाड़ी पर खुद बैठती थी.
इंदौर में भी गाड़ी चोरी की वारदात को दिया है अंजाम
गिरफ्तार दोनों लवबर्ड्स को पकड़ने में टीआई तरूण कुरील, एसआई वेदप्रकाश साहू , प्रधान आरक्षक राहुल कुशवाह,आरक्षक दीपक दिनकर,लोकेश प्रजापती, आरती बजरेटिया की मुख्य भूमिका रही. उज्जैन पुलिस ने बताया कि उज्जैन में प्रेमी के साथ वाहन चोरी को अंजाम देने वाली महिला इंदौर में भी गाड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुकी है.
ये भी पढ़ें-नाइट्रोजन टैंक में गिरकर हुई 7 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, मरते-मरते चार लोगों की आंखों में रोशनी दे गई