
Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के सागर जिले के मकरोनिया क्षेत्र में क्रिकेट की बॉल एक घर में जाने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. घटना में एक ही समाज के करीब 45 से 50 लोगों ने पीड़ित काशीराम दुबे के घर पर पत्थरबाजी कर दी. खास बात यह रही कि घटना के दौरान पुलिस मौके पर मौजूद रही, फिर भी हमलावरों को रोकने में नाकाम रही और वे पीड़ित को खुलेआम जान से मारने की धमकी देते रहे.
घटना को लेकर दूसरे पक्ष में भारी आक्रोश है. इसको लेकर गुरुवार को सैकड़ों लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
पहले भी कर चुके हैं हमला
ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी दिनकर तिवारी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने हमलावरों के दबाव में आकर पीड़ित के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया. काफी देर तक निवेदन करने के बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज की. तिवारी ने यह भी आरोप लगाया कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कुछ लोग संख्याबल के आधार पर कमजोर वर्गों के लोगों के साथ अन्याय कर चुके हैं.
ये है विवाद की जड़
पीड़िता महिला ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विवाद की जड़ दरअसल क्षेत्र के शिव मंदिर को लेकर है. उनका आरोप है कि दूसरे पक्ष द्वारा लगातार दुबे परिवार पर मंदिर हटाने का दबाव बनाया जा रहा है, ताकि उसकी जगह दूसरे धार्मिक स्थल का निर्माण किया जा सके.
इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा ने निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. फिलहाल क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में है.
ये भी पढ़ें- Girls College में पॉलटिकल साइंस की जगह थमाया ह्यूमन राइट्स का पेपर, छात्राओं ने किया बायकॉट