विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2025

Smuggling: एंबुलेंस में मृत पाए गए दो गोवंश, तस्करों का कारनामा आया सामने

Dhar News: धार जिले से गो तस्करों का मामला सामने आया है. यहां एक एंबुलेंस के अंदर दो मृत गोवंश पाए गए. मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस पहुंची. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Smuggling: एंबुलेंस में मृत पाए गए दो गोवंश, तस्करों का कारनामा आया सामने
धार जिले में एंबुलेंस में की जा रही थी गोवंश की तस्करी

Cow Smuggling in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले के धामनोद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां गोवंश तस्करी (Cow Smuggling) करने वालों ने नया तरीका निकाला है. अब एंबुलेंस के जरिए इनकी तस्करी शुरू कर दी है. ऐसा ही एक ताजा मामले का खुलासा होते ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. इसके बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है. पूरा मामला धार जिले के धामनोद क्षेत्र के गणपति घाट के नए ब्रिज के पास का बताया गया. यहां ग्रामीणों को एक एंबुलेंस में 9 गोवंश पाए गए. इनमें से दो की मौत हो गई थी.

Latest and Breaking News on NDTV

कैसे हुआ मामले का खुलासा?

धार जिले के धामनोद क्षेत्र के गणपति घाट के नए ब्रिज पर एक एंबुलेंस का टायर फट गया था. ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो एंबुलेंस के अंदर ठूंस-ठूंस के गोवंश को भरा गया था, जिससे दो गोवंश की मृत्यु हो गई थी और दो गोवंश की हालत गंभीर थी. सूत्रों की मानें, तो गणपति घाट के नए ब्रिज के नीचे एंबुलेंस से जानवरों का अवैध परिवहन किया जा रहा था. टायर फटने ओर ग्रामीणों के इकट्ठा होने के बाद एंबुलेंस ड्राइवर दूसरी कार में बैठकर फरार हो गया.

एंबुलेंस हिलने लगी तो पलाशमाल के पूर्व सरपंच श्रीराम और ग्रामीणों को शंका हुई, जिस पर इसकी जांच की और पाया कि एंबुलेंस के अंदर 9 गोवंश भरे हुए थे. इसमें दो गोवंश मृत अवस्था में पाए गए. इस घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें :- MP में धान खरीदी में बड़ा घोटाला आया सामने,  EOW ने सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक समेत दो पर दर्ज किया FIR

एनिमल प्रेमियों ने जताई चिंता

मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल की धार जिला अध्यक्ष विजया शर्मा ने बताया कि जीवनदायिनी एंबुलेंस में गोवंश ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे, जिसमें से कुछ की मृत्यु हुई है. यह पशु क्रूरता का मामला है. यह बहुत ही शर्मनाक घटना है. उन्होंने कहा,'हम पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं और दोबारा ऐसी घटना न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाने की अपील करते हैं.'

ये भी पढ़ें :- BMC का टायरनामा: कर्ज़ से जुगाड़ तक की यात्रा! जानिए कैसे लाखों रुपए बचा रहा है नगर निगम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close