
Cow Smuggling in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले के धामनोद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां गोवंश तस्करी (Cow Smuggling) करने वालों ने नया तरीका निकाला है. अब एंबुलेंस के जरिए इनकी तस्करी शुरू कर दी है. ऐसा ही एक ताजा मामले का खुलासा होते ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. इसके बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है. पूरा मामला धार जिले के धामनोद क्षेत्र के गणपति घाट के नए ब्रिज के पास का बताया गया. यहां ग्रामीणों को एक एंबुलेंस में 9 गोवंश पाए गए. इनमें से दो की मौत हो गई थी.

कैसे हुआ मामले का खुलासा?
धार जिले के धामनोद क्षेत्र के गणपति घाट के नए ब्रिज पर एक एंबुलेंस का टायर फट गया था. ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो एंबुलेंस के अंदर ठूंस-ठूंस के गोवंश को भरा गया था, जिससे दो गोवंश की मृत्यु हो गई थी और दो गोवंश की हालत गंभीर थी. सूत्रों की मानें, तो गणपति घाट के नए ब्रिज के नीचे एंबुलेंस से जानवरों का अवैध परिवहन किया जा रहा था. टायर फटने ओर ग्रामीणों के इकट्ठा होने के बाद एंबुलेंस ड्राइवर दूसरी कार में बैठकर फरार हो गया.
एंबुलेंस हिलने लगी तो पलाशमाल के पूर्व सरपंच श्रीराम और ग्रामीणों को शंका हुई, जिस पर इसकी जांच की और पाया कि एंबुलेंस के अंदर 9 गोवंश भरे हुए थे. इसमें दो गोवंश मृत अवस्था में पाए गए. इस घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें :- MP में धान खरीदी में बड़ा घोटाला आया सामने, EOW ने सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक समेत दो पर दर्ज किया FIR
एनिमल प्रेमियों ने जताई चिंता
मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल की धार जिला अध्यक्ष विजया शर्मा ने बताया कि जीवनदायिनी एंबुलेंस में गोवंश ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे, जिसमें से कुछ की मृत्यु हुई है. यह पशु क्रूरता का मामला है. यह बहुत ही शर्मनाक घटना है. उन्होंने कहा,'हम पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं और दोबारा ऐसी घटना न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाने की अपील करते हैं.'
ये भी पढ़ें :- BMC का टायरनामा: कर्ज़ से जुगाड़ तक की यात्रा! जानिए कैसे लाखों रुपए बचा रहा है नगर निगम