
MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. गौरिहार सब डिवीजन के प्रकाश बम्हौरी इलाके में एक गिट्टी से भरा डंपर खदान में गिर गया. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर मनोज पाल लापता हो गया है. आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर ट्रक के साथ ही पानी में डूब गया होगा. मिली जानकारी के मुताबिक, ये घटना तब हुई जब ट्रक चढ़ाई पर था और अचानक उसका स्टेयरिंग फेल हो गया. इससे डंपर स्लिप होकर सीधे खदान में जा गिरा. इस खदान में पहले से ही गहरा पानी भरा हुआ था जिससे ट्रक और ड्राइवर का कुछ पता नहीं चल पा रहा है.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलते ही गौरिहार SDM बलवीर रमण और पुलिस की तीन टीमें मौके पर पहुंच गईं. रात में सर्च ऑपरेशन के लिए SDRF की टीम को बुलाया गया. टीम ने इलाके में रोशनी का इंतजाम किया ताकि रात में भी खोजबीन जारी रखी जा सके.
ड्राइवर के पानी में फंसे होने की आशंका
SDM ने बताया कि खदान में बहुत ज्यादा पानी भरा हुआ है. आसपास के किसी भी व्यक्ति ने ड्राइवर को बाहर निकलते नहीं देखा... जिससे माना जा रहा है कि वह ट्रक के साथ ही पानी में डूब गया होगा. गुरुवार सुबह SDRF के गोताखोर पानी में उतरकर ड्राइवर की तलाश करेंगे.
ये भी पढ़ें :
• सीधी में सड़क हादसा ! बच्चे का मुंडन कराने मैहर जा रहा था परिवार, 8 की मौत, 14 घायल
• पिकअप ने बाइक सवार परिवार को मारी भीषण टक्कर, पति- पत्नी की दर्दनाक मौत, बेटी की हालत गंभीर
खतरनाक जगह पर चल रहा था ट्रक
स्थानीय लोगों का कहना है कि खदान संचालक ने ट्रक को एक खतरनाक जगह पर चलवाया था, जिससे ये हादसा हुआ. घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. छतरपुर ASP ने बताया कि अभी तक ट्रक और ड्राइवर को खदान से नहीं निकाला जा सका है. प्रशासन की पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द ड्राइवर को खोजकर मामले की सच्चाई सामने लाई जाए.
ये भी पढ़ें :
• चित्रकूट में बड़ा हादसा ! ओवरलोड नाव पलटने से पानी में गिरे श्रद्धालु, जानें अपडेट
• शिवपुरी में बड़ा सड़क हादसा, दो भाइयों की मौके पर मौत, अस्पताल पहुंचने से पहले बहन ने तोड़ा दम